File Photo
नागपुर. जिले में शून्य से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के उपक्रम की शुरुआत जिला परिषद उपाध्यक्ष व स्वास्थ्य समिति सभापति सुमित्रा कुंभारे के हाथों केलवद में की गई. जिलाधिकारी विमला आर. ने भी जिले के कई भागों में आकस्मिक भेंट देकर अभियान का जायजा लिया. कुंभारे ने बताया कि जिले में 1.93 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा. आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर भी बच्चों को ड्राप दे रही हैं.
केलवद में बच्ची को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरआत की गई. इस दौरान डीएचओ डॉ. दिपक सेलोकर कार्यक्रमाला, पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, पंस सदस्य माया पाटिल, गोविंदराव ठाकरे, सरपंच सुधाकर बांदरे, गुणवंत काले, सुनिल कामडी, कैलास गांधी, उदय देशमुख, प्रियंका बेलेकर, सुरेखा चौबे, डॉ. प्रशांत वाघ, डॉ. किशोर गजभिये, मधुकर सोनोने, सुदाम मुटकुरे, सीमा देशमुख व सभी कर्मचारी उपस्थित थे. आगामी 3 दिनों तक घरों में जाकर विभाग की टीम बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी.