नागपुर. आगामी मनपा चुनाव में भाजपा के 120 से अधिक नगरसेवक चुनकर लाने का टारगेट नवनियुक्त भाजपा शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े ने अपना पदभार संभालते ही रखा. पूर्व शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने उन्हें पदभार सौंपा. भाजपा कार्यालय में हुए समारोह में कुकड़े ने कहा कि लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इस बार 5 लाख से अधिक मतों से जिताएंगे और सिटी के सभी 6 विधासभा सीटों पर भाजपा का झंडा लहराएंगे.
इस दौरान विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, नवनियुक्त ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष सुधाकर कोहले, संजय भेंडे, उपेंद्र कोठेकर, अर्चना डेहनकर मंचासीन थे. कुकड़े ने कहा कि चुनाव के मैदान में शहर में भाजपा के 158 बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता कृष्ण-अर्जुन की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है और खून के रिश्ते से भी बड़ा रिश्ता है. आगामी चुनावों में सभी साथ मिलकर काम करेंगे. वरिष्ठों से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. खोपड़े ने कहा कि कुकड़े एक सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और उनके साथ पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा.
पूर्व शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने कहा कि मनपा चुनाव में 120 प्लस सीटों पर जीत के कुकड़े के संकल्प पर हम सभी उनके साथ हैं. उन्होंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार माना. मोहन मते, कोठेकर ने भी संबोधन किया. विधायक विकास कुंभारे ने संबोधन में बंटी कुकड़े को बंटी शेलके संबोधित कर दिया. इस वजह से कुछ देर के लिए हंसी का माहौल बन गया. बंटी शेलके कांग्रेस के नेता हैं जिन्होंने पिछले विस चुनाव में कुंभारे को भारी टक्कर दी थी. कुछ ने चुटकी ली कि शेलके का डर अब तक नहीं गया.