
शिवसेना की बैठक (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Municipal Corporation Polls: आगामी नागपुर महानगरपालिका चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवसेना, युवा सेना, महिला आघाड़ी, वैद्यकीय सहायता कक्ष तथा परिवहन संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक धंतोली स्थित शिवसेना पूर्व विदर्भ कार्यालय में संपन्न हुई।
विधायक कृपाल तुमाने तथा पूर्व विदर्भ संगठक किरण पांडव, जिला प्रमुख सूरज गोजे की उपस्थिति में हुई इस बैठक में मनपा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। मनपा चुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों की प्राथमिक जानकारी एकत्र करना, उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, प्रभाग-स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना तथा चुनावी रणनीति पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
तुमाने ने कहा कि उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में जनाधार, प्रभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद, सामाजिक प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति निष्ठा इन तत्वों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
पांडव ने सभी पदाधिकारियों को सुव्यवस्थित नियोजन, टीमवर्क और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने की अपील की। गोजे ने उपस्थित इच्छुक उम्मीदवारों को संगठन-आधारित प्रचार शैली, जनसंपर्क अभियान और नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में गुलाम पोठीयावाला, अमित कातुरे, मनीषा पापडकर, अनिता जाधव, नीलेश तिघरे, समीर शिंदे, धीरज फंदी, नरेश मोहाडीकर, गणेश डोईफोडे, विकास अंभोरे सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – IAS तुकाराम मुंडे की कार्रवाई: यवतमाल ZP के 21 फर्जी दिव्यांग कर्मचारी सस्पेंड, ‘साहब’ भी पहुंचे HC
नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों के लिए महायुति व महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच जिले में किसी तरह का गठबंधन नहीं हो पाया। सरकार में शामिल भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को कोई भाव ही नहीं दिया। वहीं कांग्रेस ने भी स्थानीय नेताओं को सारे अधिकार देकर पल्ला झाड़ लिया।
यही कारण है कि निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव में सारी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से उतार रही हैं। महायुति में शामिल घटक दल एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने तो सभी 27 नप-नपं में अपने नगराध्यक्ष के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने कह दिया है। सभी उम्मीदवारों को एबी फॉर्म भी दे दिया गया है। विधायक व चुनाव प्रभारी कृपाल तुमाने ने यह जानकारी दी।






