ओयो होटल में छापा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Crime: नागपुर क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा (एसएसबी) ने ऑपरेशन शक्ति के तहत एमआईडीसी थाना क्षेत्र में स्थित एक ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापेमारी की। पुलिस ने होटल की मैनेजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 2 पीड़ित युवती भी पुलिस को मिलीं जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
पकड़े गए आरोपियों में दलाल, वर्मा लेआउट हिलटॉप निवासी सलमान उर्फ रोशन राजेश डोंगरे (36), अमरावती निवासी जयश्री संतोष सोलंकी (38) और कपिलनगर निवासी अक्षय रोशन रामटेके (32) का समावेश है। रोशन का भाई रजत डोंगरे फरार बताया जा रहा है। पुलिस को खबर मिली थी कि एमआईडीसी थानांतर्गत राजेंद्रनगर मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित ओयो अर्बन रिट्रीट होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।
खबर के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक को भेजा। ग्राहक ने जयश्री और रोशन से संपर्क किया। दोनों ने उसे होटल में बुला लिया। सौदा तय होते ही पंटर ने पुलिस को इशारा दिया और होटल में छापा मारा गया। रोशन और रजत मिलकर यह सेक्स रैकेट चलाते हैं। जयश्री होटल की मैनेजर है, जबकि अक्षय लड़कियों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाने का काम करता है। रजत पुलिस को मौके पर नहीं मिला।
यह भी पढ़ें – शराबी भाई को पीट-पीटकर मार डाला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भाई और भाभी गिरफ्तार
आरोपियों से नकद, डीवीआर, मोबाइल, चारपहिया वाहन सहित 6.333 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है। होटल में मिली 2 युवतियों में से एक सिटी की ही रहने वाली है। दूसरी पश्चिम बंगाल की है और 2 सप्ताह पहले नागपुर आई थी। रोशन ने उसे अपनी बहन बताकर होटल में रुकवाया था। इंस्पेक्टर राहुल शिरे, एपीआई शिवाजी नन्नावरे, हेड कांस्टेबल आरती चौहान, शेषराव राउत, अश्विन मांगे, समीर शेख, कुणाल मसराम, नितिन, किशोर ठाकरे और पूनम शेंडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।