नागपुर में पावर कट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर सिटी के कुछ भागों में बिजली की नियमित देखभाल व दुरुस्ती के साथ ही अंडरग्राउंड केबल शिफ्टिंग का कार्य 13 अगस्त को किया जाएगा। महावितरण ने जानकारी दी है कि इसके चलते अलग-अलग इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।
रेशमबाग, सिरसपेठ, नवाबपुरा, आयाचित मंदिर रोड, गंगाबाई घाट रोड, लकड़ापुल, महल चौक, झंडा चौक, चिटणीसपुरा, नंदाजीनगर, शिवाजीनगर, भुतेश्वरनगर, ओंकारनगर, सद्भावनानगर, स्वराजनगर, गजानननगर, श्रीनाथ साईंनगर, ग्रीन प्लेन कॉलोनी व रघुवेंद्रनगर, ताजनगर, फ़ुलेनगर, ज्ञानेश्वरनगर, रघुजीनगर बस्तियों में कहीं सुबह तो कहीं दोपहर से शाम तक बिजली बंद की जाएगी।
वहीं कांग्रेसनगर जोन में भी अर्जुन पार्क, पृथ्वीराजनगर, राजलक्ष्मी विहार, निरंजननगर, हरिहरनगर, जयंती नगरी-2, लक्ष्मीनगर, आठ रस्ता चौक परिसर, रविनगर, रामनगर, टेलिकॉमनगर, स्वावलंबीनगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, त्रिमूर्तिनगर, सुर्वेनगर, नेल्को सोसाइटी, अध्यापक लेआउट, सुमितनगर, विजयनगर, पीईटीएस कॉलोनी, आईटी पार्क परिसर में बिजली बंद रहेगी।
बुधवार को करीब आधा शहर बिजली बंद से प्रभावित रहेगा। गांधीबाग जोन में वर्धमाननगर, सोनबानगर, सूर्यनगर, मिनीमातानगर, जानकीनगर, भवानी हॉस्पिटल, पारडी, गांधीबाग, जैन मंदिर रोड, गोलीबार चौक, गांजाखेत, खदान, बोरियापुरा, गरीब नवाज मस्जिद, रिसालदार अखाड़ा, बकरी मंडी, हैदरी रोड, पनईपेठ, कसाबपुरा आदि बस्तियों में बिजली बंद रहेगी।
सिविल लाइंस जोन में चाक्स कॉलोनी, ठवरे कॉलोनी, मायरानगर, मंगलवारी, अंजुमन कॉम्प्लेक्स, गड्डीगोदाम, बूटीबोरी जोन में वानाडोंगरी, सावंगी, जागृतेश्वर, नारायणा, कान्होलीबारा-1 व 2, गुमगांव स्पेयर, मिहान रोड, मोंढा रोड की बिजली बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Monsoon: नागपुर समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, 3 दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी
तहसील तथा अरोली पुलिस थानांतर्गत आने वाले धानोली गांव में मंगलवार को कुछ महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। ऐसे में दोपहर के समय अचानक मौसम बदला। आसमान में घने बादल छा गये और दोपहर करीब 3 बजे अचानक आसमान से उसी खेत में बिजली गिरी जहां महिला मजदूर काम कर रही थीं। बिजली की चपेट में आने से एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से वहां काम कर रहीं अन्य महिलाओं में अफरातफरी मच गई। मृत महिला का नाम मनीषा सुरेश खंडाते (35) है जो भोंडकी, तहसील तिरोडी, जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश) की निवासी थी। वह काम के सिलसिले में धानोली में आई थी।