वाड़ी परिसर में पौधारोपण सप्ताह उत्साह से प्रारंभ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wadi: ग्लोबल वॉर्मिंग के दुष्परिणाम पर्यावरण संतुलन व हरित कोती का वर्तमान में और भविष्य में महत्व व पौधारोपण तथा संगोपन की आवश्यकता को देखते हुए वाड़ी नप द्वारा पौधारोपण अभियान का प्रारंभ किया है।इस अभियान में समाज, शिक्षक, छात्र के साहभाग की आवश्यकता का महत्वपूर्ण प्रतिपादन वाड़ी नप की मुख्याधिकारी डॉ. ऋचा धावडे ने व्यक्त किया, नप द्वारा पौधारोपण सप्ताह का जन कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को जवाहरलाल नेहरू कला वाणिज्य महाविद्यालय से किया गया।
मंच पर उपस्थित संस्था संचालक युवराज पालखोर, प्राचार्य प्रा. संजय टेकाडे, पूर्व उपनगराध्यक्ष नरेश चरडे, पूर्व नगरसेवक आशिष नंदागवली प्राचार्य डॉ. संजय टेकाडे, डॉ. नरेंद्र पारड, आईक्यूएसी समन्वयक का कॉलेज की ओर से पौधा देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने वाड़ी नप के इस उपक्रम की प्रशंशा करते हुए क्षेत्र में 2 हजार पौधे लगाने के अभियान का स्वागत व सहकार्य का भरोसा दिलाया कार्यक्रम का संचालन डॉ. अविनाश इंगोले व आभार डॉ. काशिनाथ मानमोडे ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमुख्याधिकारी गौरव गाडगे, कश्यर्यालयीन अधिकारी दिनेश बुधे, स्वच्छता अभियंता सुषमा भालेकर सह प्राध्यापक गण व विद्यार्थी सभागृह में बड़ी संख्या में उपस्थित थे। में बडी संख्या में उपस्थित थे। पश्चात सभी अतिथि, प्राध्यापक, नेचर ग्रीन क्लब के सदस्य, एनएसएस तथा एनसीसी के कैडर छात्रों ने महाविद्यालय के समक्ष खुले मैदान में बडी संख्या में पौधा रोपण किया। इन सभी वृक्ष की देखभाल तथा जल डालने के लिए उचित व्यवस्था करने का नियोजन वाड़ी नप तथा महाविद्यालय द्वारा यहां प्रस्तुत किया गया।
दूसरे चरण में शनिवार को दोपहर तक वाड़ी नप अंतर्गत वाड़ी के विभिन्न खुले स्थानों पर 2 हजार पौधों का रोपण किया गया। क्षेत्र के स्मारक, बालउद्याने, क्रिडा मैदान, शाला परिसर, मंदिर, खुले मैदानों में न।प। अधिकारी व कर्मचारी, वाडी पत्रकार संघ प्रतिनिधि, सामाजिक व धार्मिक संगठना प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति व सहकार्य से पौधारोपण किया गया। अधिकतम पौधारोपण कार्यक्रम स्थल पर मुख्याधिकारी डॉ. धाबर्डे प्रमुखता से सहभागी होकर निरीक्षण तथा मार्गदर्शन किया। नागरिको के सहकार्य के लिये आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े: ऑपरेशन उपलब्ध: नागपुर RPF ने टिकट माफिया पर कसा शिकंजा, 63 दलालों को किया गिरफ्तार
वाड़ी नप की ओर से प्राप्त पौधों को रानी लक्ष्मीबाई उद्यान शिवशक्ति नगर, वेना मार्ग पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर येवले द्वारा, नप कर्मचारी सतीश जाधव विद्युत विभाग, प्रवीण नांदूरकर, गायत्री आर्या, संगीता शेंडगे, छबू धुर्वे, माया मसराम, आलिशा वासनिक, अर्चना वंजारी, शीतल बोरकर की उपस्थिति में किया गया। इस पुरे मुहिम में नप के अधिकारी-कर्मचारी संदीप तरडे, अभिजीत येडवे, प्रिया सिरसाट, शुभम तारापुरे, ब्रैड एम्बेसीडर नरेशकुमार चव्हाण, स्वच्छता निरीक्षक मुकेश महातो, स्वच्छता निरीक्षक विजय मेथीया, स्वच्छता निरीक्षक धनंजय गोतमारे, अभियंता सिद्धार्थ शार्दूल, शहर समन्वयक आशिष गुंडुकवार, योगेश जहागीरदार, अतुल सरदार, अमोल सोनसरे, गोदरेज फाउंडेशन व्यवस्थापक आदर्श तवर, सरिता गजभिये, भिमराव जासुतकर, आशा वर्कर आदी ने अथक परिश्रम लिया