नागपुर. मनपा कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अलावा शिक्षकों को 7वां वेतन आयोग तो लागू किया गया किंतु इसकी बकाया निधि अब तक नहीं दी गई. यहां तक कि छठवें वेतन आयोग का भी बकाया चल रहा है. इसी तरह से कर्मचारियों की कई न्यायोचित मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन किए गए किंतु अब तक न्याय नहीं दिया गया है. दीपावली होने के बावजूद मनपा ने 7वें वेतन के बकाया की राशि का भुगतान शुरू नहीं किया गया. अत: दीपावली के पूर्व भुगतान नहीं किया गया तो निकट भविष्य में काम बंद आंदोलन करने की चेतावनी मनपा कर्मचारियों की एकमात्र अधिकृत संगठन राष्ट्रीय नागपुर कॉर्पोरेशन एम्प्लाइज एसोसिएशन (इंटक) ने दी. मंगलवार को संगठन की ओर से संविधान चौक पर तीव्र प्रदर्शन किया गया.
संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र टिंगने ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कर्मचारियों को 11 प्रतिशत दर से वेतन में महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए. संगठन की ओर से काफी समय पहले काम बंद आंदोलन किया गया था. आंदोलन के कारण स्थिति बिगड़ जाने से तत्कालीन महापौर के कक्ष में संगठन के साथ बैठक कराई गई जिसमें बकाया का भुगतान करने की सहमति जताई गई थी. बाद में संगठन के पदाधिकारी बदल जाने के बाद सत्तापक्ष और प्रशासन ने मिलकर इस फैसले को ही बदल दिया. आंदोलन में सुरेन्द्र टिंगने, रंजन नलोडे, ईश्वर मेश्राम, प्रवीण तंत्रपाले, सुधीर फटिंग, प्रकाश चमके, धर्मदास मेश्राम, मिलिंद चकोले, बाबा श्रीखंडे, संजय महल्ले, हेमराज शिंदेकर, बलीराम शेंडे, गौतम गेडाम, योगेश बोरकर, बाबा बंसोड, संजय गटिकने, अभय अप्पनवार, मंजुश्री कान्हेरे, शितल जांभुकर, सुषमा नायडू, शांता उके, संध्या डाखोले आदि शामिल थे.