बस में शॉर्ट सर्किट (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Bus Fire Incident: नागपुर में एक बड़ा बस हादसा होते-होते बच गया। नागपुर में यात्रियों से भरी एसटी बस में अचानक शॉट सर्किट हो गया। बस में शॉर्ट सर्किट होने से बस में अफरातफरी मच गई। यात्री जैसे-तैसे अपनी जान बचाने के लिए बस से बाहर कूदे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोई दरवाजे से तो कोई खिड़की से कूदकर बाहर निकला। गनीमत रही कि डीसीपी जोन-2 कार्यालय के पास हुई इस घटना में जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में ‘लाल परी’ खाक होने से बच गई। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे यात्रियों से भरी बस क्र। एमएच-11/बीएल-9210 मोर भवन बस स्टैंड से तुमसर के लिए रवाना हुई।
बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। सीताबर्डी थाना पार होते ही बस से अचानक धुआं निकलने लगा। बस में शॉट सर्किट होने के कारण नागरिकों में भगदड़ मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस पर नियंत्रण पाया और बस को सड़क किनारे रोक दिया और इंजन बंद कर दिया। लोग अपनी जान बचाने के लिए बस से बाहर कूदने लगे।
यह भी पढ़ें – सभी को कर्जमाफी नहीं…फडणवीस सरकार पर बरसे उद्धव, बोले- किसानों को तुरंत दो राहत, फिर जोड़े हाथ
ड्राइवर की तत्परता और सावधानी के कारण बड़ा हादसा टल गया। सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस रोकने पर यात्रियों ने ड्राइवर का आभार व्यक्त किया। यदि बस तेज रफ्तार में होती तो आग लगने की आशंका अधिक होती। ऐसे में 70 से अधिक यात्रियों की जान को बड़ा खतरा हो सकता था।