मुथूट कंपनी के साथ धोखाधड़ी (सौजन्य-सोशल मीडिया. कंसेप्ट फोटो)
Nagpur Gold Loan Fraud: नागपुर में नकली सोना गिरवी रखकर 2 लोगों ने मुथूट फिनकॉर्प कंपनी को 10.69 लाख रुपये का चूना लगा दिया। राणा प्रतापनगर निवासी मोहम्मद अतीक मोहम्मद जिया (36) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में रामनगर निवासी रोहन राजेंद्र सिंह यादव और यशोधरानगर निवासी विनय गणेश नागपुरे का समावेश है।
अतीक मुथूट फाइनेंस कंपनी की प्रतापनगर शाखा में प्रबंधक हैं। 23 दिसंबर 2024 को आरोपी रोहन ने कंपनी के कार्यालय में 150 ग्राम सोना गिरवी रखकर लोन लेने के लिए आवेदन दिया। सामान्य जांच में जेवरात पर सोने की परत चढ़ी थी लेकिन अंदर अन्य धातु थी। कंपनी ने सोना गिरवी रखकर रोहन को 8.49 लाख रुपये का कर्ज दे दिया।
इसी तरह विनय ने भी कंपनी के पास 40 ग्राम नकली सोना गिरवी रखा और उसे 2.20 लाख रुपये का लोन जारी किया गया। कुछ किस्तें भरने के बाद आरोपियों ने कंपनी को लोन की राशि देना बंद कर दिया। कंपनी ने गिरवी रखा सोना जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। तब जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों द्वारा गिरवी रखा गया सोना नकली था। प्रकरण की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – Nagpur Chunav: BJP की अग्निपरीक्षा, दांव पर कांग्रेस की साख, सिर्फ 4 दिन होगा प्रचार! देखें शेड्यूल
नागपुर में नंदनवन पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक युवक को संदेहास्पद गतिविधि में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी गर्जना चौक, नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी अर्पण उर्फ काल्या अमित मड़ावी (25) बताया गया। सोमवार की रात 2 बजे के दौरान पुलिस दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था।
गली नंबर 3 में पुलिस को अर्पण संदेहास्पद स्थिति में घूमता दिखाई दिया। तुरंत पुलिस ने उसे दबोचा। तलाशी लेने पर जिपलॉक पन्नी में 4.91 ग्राम एमडी बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अर्पण का फोन भी पुलिस ने जब्त किया है और उसे माल सप्लाई करने वाले का पता लगाया जा रहा है।