नागपुर मनपा चुनाव (AI Generated Photo)
Mayor Election: नागपुर मनपा में महापौर और उपमहापौर के नामों को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब इन दोनों पदों के चुनाव को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा की गई है। महाराष्ट्र सरकार के नगर परिषद प्रशासन विभाग ने महानगरपालिका के आगामी महापौर और उपमहापौर पदों के चुनाव के लिए आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन महत्वपूर्ण पदों के चयन के लिए सुरेश भट सभागृह में 6 फरवरी को सुबह 11 बजे मनपा की विशेष सभा का आयोजन होगा। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर इस विशेष सभा के पीठासीन अधिकारी होंगे जो चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से पूरा करेंगे।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पीठासीन अधिकारी को चुनाव की सम्पूर्ण कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर उसका आधिकारिक विवरण सरकार और विभागीय आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।
जानकारी के अनुसार मनपा के आम चुनाव में जीतकर आए लगभग सभी दलों ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में गट नेता के साथ पंजीयन कर लिया है लेकिन सर्वाधिक 102 पार्षदों के साथ जीत दर्ज करने वाली भाजपा की ओर से अब तक न तो गट नेता तय किया गया और न ही विभागीय आयुक्त कार्यालय में आघाड़ी का पंजीयन कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गट नेता के चयन के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में बैठक होने जा रही थी किंतु अचानक सुबह राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के असमय मृत्यु की घटना के कारण तमाम राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम रद्द हो गए जिससे अब यह बैठक शुक्रवार को होगी जिसमें भाजपा प्रणित नागपुर विकास आघाड़ी का गटनेता तय होगा।
जानकारी के अनुसार विभागीय आयुक्त कार्यालय में होने वाले पंजीयन की प्रक्रिया का पूरा खाका भाजपा के मंगलम स्थित कार्यालय में तैयार होगा। बताया जाता है कि सभी पार्षदों को यहीं पर आने की हिदायतें भी दी गई है। भाजपा शहर अध्यक्ष द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा जिसके बाद पूरे दस्तावेज विभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार अब तक सभी दलों के पार्षदों को विभागीय आयुक्त कार्यालय में जाकर पंजीयन कराना पड़ा है किंतु भाजपा की ओर से पार्षदों को विभागीय आयुक्त कार्यालय में जाने की कोई सूचना नहीं दी गई है जिससे यह प्रक्रिया पार्टी कार्यालय में ही पूरी की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व वर्ष 2017 के चुनाव में 108 पार्षदों की बंपर जीत के बावजूद भाजपा ने पंजीयन के पहले सभी पार्षदों से प्रमाणपत्र के साथ ही इस्तीफे भी लिए थे। माना जा रहा है कि इस समय भी पार्षदों से पहले ही इस्तीफे लिए जाएंगे जिससे बगावत की सूरत में उनके इस्तीफे जारी कर सदस्यता ही खत्म की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें – अजित दादा अमर रहे! नम आंखों से देश ने दी विदाई, देखें भावुक कर देने वाली तस्वीरें
इस्तीफे का खाका भी तैयार किया जा चुका है। अब केवल गट नेता के नाम तय होने के बाद वर्तमान में जीते 102 पार्षदों के प्रमाणपत्र लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय में पंजीयन की प्रक्रिया करना बाकी है। यह प्रक्रिया शुक्रवार को ही होने की जानकारी सूत्रों ने दी।