
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स:सोशल मीडिया )
Nagpur Beef Ghee News : कामठी इलाके में ‘बाबा ट्रेडर्स’ नाम से चल रहे एक गोदाम में बड़ी मात्रा में गैर कानूनी गोमांस का स्टॉक मिलने की गंभीर शिकायत के बाद आयोग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बड़ा स्टॉक जब्त किया। मौके से 30 से 35 टन गोमांस और गोमांस से बने घी के 100 कैन जब्त किए गए हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के सदस्य सुनील सूर्यवंशी ने पत्र-परिषद में दी।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए घी को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है लेकिन 8 दिन होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है। इससे मामला और अधिक उलझ गया है। शुरुआती अनुमान है कि कामठी इलाके में गैर कानूनी बूचड़खाने, मवेशियों का ट्रांसपोर्ट और गोमांस बेचने से जुड़े गैर कानूनी लेन-देन लंबे समय से चल रहे थे।
उन्होंने इस मामले में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से कार्रवाई की मांग की। महाराष्ट्र गोसेवा आयोग ने इस मामले की पूरी और बिना किसी भेदभाव के जांच करने के लिए एक स्पेशल जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी का प्रस्तावित दौरा 4 दिसंबर को हुआ और संबंधित डॉक्यूमेंट्स, जब्त सामान, लैब रिपोर्ट और लोकल पूछताछ के आधार पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट आयोग को सौंप दी गई है।
कमेटी ने पुलिस कमिश्नर, डिस्ट्रक्ट कलेक्टर और मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर आयोजित पत्र-परिषद में रिजनल पशु संवर्धन सह आयुक्त डॉ। मनीषा पुंडलिक, आयोग के अशासकीय सदस्य संतकुमार गुप्ता, मनीष वर्मा, सुनील सूर्यवंशी और सदस्य और लीगल एडवाइजर एड। विवेक कोलटे शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:-उपराजधानी में करोड़ों की फिजूलखर्ची? शीत सत्र को लेकर बढ़ा विवाद, विदर्भ की जनता बोली-यह कैसा मजाक?






