कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Graduate Constituency Election: नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए विधान परिषद सदस्य अभिजीत वंजारी का कार्यकाल 6 दिसंबर, 2026 को समाप्त होगा। इस सीट के लिए चुनाव होंगे और चुनाव आयोग ने राज्य की ऐसी सभी सीटों के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट के लिए आज यानी 30 सितंबर से मतदाताओं का पंजीयन शुरू हो गया है। 1 नवंबर 2025 से 3 वर्ष पूर्व स्नातक किये मतदाता पंजीयन के पात्र होंगे। 6 नवंबर दावे व आक्षेप स्वीकार की अंतिम तिथि होगी।
25 नवंबर को मतदाता सूची घोषित होगी और उस पर 10 दिसंबर तक आक्षेप लिए जाएंगे। 25 दिसंबर को सुधारित सूची जारी की जाएगी और 30 दिसंबर को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक मतदाता पंजीयन कराने की अपील की है।
विभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग में कुल 256 मतदान केन्द्रों में चुनाव पदनिर्देशित अधिकारी ही पंजीयन करेंगे। ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था भी चुनाव आयोग उपलब्ध कराएगा जिसकी जानकारी आगामी समय पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के चुनाव में कुल 256 मूल मतदान केन्द्र व 66 सहायक केन्द्र थे। संभाग में कुल 2,06,454 मतदाता थे। इसमें 1,25,439 पुरुष व 80,976 महिला व 39 अन्य का समावेश था। नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले का समावेश है। म
मतदाताओं को पंजीयन के लिए फॉर्म-18 भर कर जमा करना होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी की वेसाइट https://ceoelection।maharashtra।gov।in/ceo/Graduates-and-Teachers-Constituencies-2025।aspx में या मतदान केन्द्र में यह फॉर्म उपलब्ध होगा।
जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने जानकारी दी कि मतदाता को अपना फॉर्म स्वयं या अपने कार्यालय या संस्था के माध्यम से ही जमा करना होगा। पोस्ट के माध्यम से भी भी फॉर्म भेज सकते हैं। बल्क में फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इटनकर ने बताया कि बीते चुनाव में नागपुर जिले में कुल 1,02,809 मतदाता थे। इनमें 56584 पुरुष, 46।195 महिला व 30 अन्य का समावेश था। आगामी चुनाव के लिए इसे बढ़ाकर दोगुना करने का टारगेट रखा गया है। उन्होंने सभी स्नातकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पंजीयन करवाएं और इस चुनाव में अपना कर्तव्य निभाएं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही! 10 लोगों की मौत, बांधों से छाेड़ रहे पानी, CM फडणवीस ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर इटनकर बताया कि पिछले चुनाव में अकेले नागपुर जिले में 164 मतदान केन्द्र थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले चुनाव की मतदाता सूची काम नहीं आएगी। बिल्कुल नये सिरे से नया पंजीयन व नई सूची तैयार की जाएगी।
वोटर्स संख्या बढ़ाने के लिए वे स्वयं सभी कार्यालय प्रमुखों, संस्थाओं को पत्र लिखेंगे कि वे अपने स्नातकों को पंजीयन के लिए मोटिवेट करें। इटनकर ने खास अपील की कि कोई भी किसी तरह की अफवाह के झांसे में न आएं और सीधे कलेक्टर या चुनाव अधिकारी से संपर्क करें। प्रेस परिषद में चुनाव अधिकारी प्रवीण महिरे भी उपस्थित थे।