बुटीबोरी MIDC की कंपनी में गिरी वाटर टंकी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Butibori MIDC Accident Update: नागपुर के बाहरी इलाके बुटीबोरी MIDC में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ। अवादा कंपनी परिसर में निर्माणाधीन पानी की टंकी अचानक गिर गई। इस दुर्घटना में छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं।
यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र (MIDC) में स्थित ‘अवादा’ (Avaada) सोलर पैनल निर्माण इकाई के अंदर काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार, कंपनी के परिसर में सोलर पैनल और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक ऊंचे टैंक टावर का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान, अचानक टावर का संतुलन बिगड़ गया और वह एक जोरदार धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा। टावर गिरते ही पूरे इलाके में धूल और मलबे के बादल छा गए, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया और चारों ओर डर का माहौल पैदा हो गया।
हादसे के वक्त टैंक टावर के आसपास कई मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस मलबे की चपेट में आने से तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें बचाव टीम द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस प्रकार, इस भीषण औद्योगिक दुर्घटना में अब तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन को आशंका है कि मलबे के भारी ढेर के नीचे अभी भी कुछ और मजदूर दबे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- श्री सीमेंट का महाराष्ट्र में बड़ा निवेश: विदर्भ में 2,000 करोड़ से लगेगा नया सीमेंट प्लांट
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। भारी मशीनों और क्रेन की मदद से मलबे को हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया है और लोगों से घटनास्थल पर भीड़ न लगाने की अपील की।