हितेन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (सौजन्य-नवभारत)
Smallest Weather Station: नागपुर सिटी के 16 वर्षीय छात्र ने दुनिया का सबसे छोटा वेदर स्टेशन बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया है। यह डिवाइस पूरी तरह से काम करने वाला वेदर स्टेशन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मौसम की जानकारी और विश्लेषण करता है।
इसकी खासियत है इसका बेहद छोटा आकार, स्मार्ट फीचर्स और साधारण डिजाइन। यह तापमान, आर्द्रता और अन्य डेटा को रियल टाइम में जांचता है और एआई की मदद से उसे तुरंत प्रोसेस करता है। स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, अत्रे लेआउट के छात्र हितेन के इस डिवाइस में एक छोटा माइक्रोकंट्रोलर है जिसमें इनबिल्ट सेंसर लगे हैं जो तापमान, आर्द्रता और वायुदाब नापते हैं।
इसके बाद यह वहीं पर एक एआई मॉडल चलाता है बिना इंटरनेट के, ताकि मौसम में छोटे बदलाव भी पहचान सके और अलर्ट दे सके। यह 2 रिचार्जेबल बैटरी से चलता है जिसमें पावर स्विच और वोल्टेज रेगुलेटर भी है जिससे यह कई घंटों तक भरोसेमंद तरीके से काम करता रहता है। हितेन ने सभी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को ध्यान से फिट करने के लिए एक छोटा बॉक्स डिजाइन किया और 3डी प्रिंटर से उसे प्रिंट किया।
यह भी पढ़ें – नागपुर में पुरुषों ने वोटिंग में मारी बाजी, 61.25% कुल मतदान, महिलाओं की भागीदारी भी मजबूत- Report
यह मॉडल खास सॉफ्टवेयर में तैयार किया गया और फिर पीएलए मटेरियल से 3डी प्रिंट किया गया। इस डिवाइस का आकार इतना छोटा है कि यह हाथ की हथेली से भी छोटा है। यह प्रोजेक्ट दिखाता है कि तकनीक को कितनी कॉम्पैक्ट और उपयोगी बनाया जा सकता है। इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हितेन का अभिनंदन किया।