Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • चुनाव
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

नाग नदी प्रकल्प: दूसरे पैकेज की टेंडर प्रक्रिया शुरू, 2 माह में तय होगी कंपनी

Nag River Project: नाग नदी प्रकल्प के दूसरे पैकेज की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गया है। 2,000 किमी सीवरेज नेटवर्क और 1,31,861 घरों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है।

  • By आंचल लोखंडे
Updated On: Nov 26, 2025 | 10:01 PM

नाग नदी प्रकल्प, दूसरे पैकेज की टेंडर प्रक्रिया शुरू (सौजन्यः सोशल मीडिया)

Follow Us
Close
Follow Us:

Nagpur Municipal Corporation: नाग नदी प्रकल्प के लिए भले ही दो दशकों का इंतजार हुआ हो, लेकिन अब प्रकल्प पर अमल शुरू हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रकल्प में निर्धारित पांच पैकेजों के अंतर्गत दूसरे पैकेज में होने वाले सेंट्रल सीवरेज जोन को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, 60 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इस प्रक्रिया में तीन दिनों के भीतर प्री-बिडिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। शहर में नाग नदी प्रकल्प के तहत 2,000 किलोमीटर के सीवरेज नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सेंट्रल सीवरेज जोन के अलावा तीसरे पैकेज में नॉर्थ सीवरेज जोन का कार्य भी शामिल है।

500 करोड़ का प्रावधान केंद्रीय बजट में भी

इस सीवरेज नेटवर्क को नाग नदी और पीली नदी के बेड से मुख्य इंटरसेप्टर लाइन के माध्यम से बाहर निकाला जाएगा और इंटरसेप्टर के माध्यम से शहर के इंटरनल सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 1,927 करोड़ रुपये के इस प्रकल्प के लिए केंद्रीय बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है।

सरकार को निधि का प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार, नाग नदी प्रकल्प को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसके लिए पहले मनपा ने पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी) की नियुक्ति की थी। पीएमसी की नियुक्ति के बाद 1.5 करोड़ की लागत से क्रिमेटोरियम का कार्य शुरू किया गया।

1,927 करोड़ का प्रोजेक्ट

अब सेंट्रल सीवरेज जोन के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। बताया गया है कि प्रकल्प के अंतर्गत फिलहाल मनपा को वास्तविक निधि का आवंटन नहीं हुआ है, केवल बजट में प्रावधान किया गया है। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद मनपा ने 450 करोड़ रुपये की मांग का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। उक्त निधि वित्तीय वर्ष 2026-27 में होने वाले कार्यों पर खर्च की जाएगी। दूसरे पैकेज में बुलाए गए टेंडर के अनुसार, निर्धारित कार्य ढाई वर्षों में पूरे किए जाएंगे।

1,31,861 घरों का जुड़ेगा सीवरेज नेटवर्क

प्रकल्प के अनुसार शहर में 2,000 किलोमीटर के सीवरेज लाइन नेटवर्क का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके तहत 1,31,861 घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। प्रकल्प पर अमल कराने के लिए महानगरपालिका ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी की नियुक्ति पहले ही कर दी है। पीएमसी का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

प्रकल्प के अन्य मुख्य बिंदु:

  • अंबाझरी तालाब से उद्गम
  • नाग नदी की कुल लंबाई: 68 किलोमीटर
  • शहर में नदी की लंबाई: 15.68 किलोमीटर
  • प्रकल्प के तहत 92 एमएलडी के 3 नए एसटीपी प्लांट तैयार होंगे
  • 2 एसटीपी प्लांट 10 एमएलडी तक अपग्रेड किए जाएंगे
  • प्रकल्प में 107 मेनहोल डायवर्जन होंगे
  • 48.78 किलोमीटर की इंटरसेप्टर गटर लाइन होगी
  • जमीन अधिग्रहण और अन्य खर्च

ये भी पढ़े: मुंबईकरों को मिलेगी 500 एकड़ जमीन, एक साल में मुक्त कराएगी फडणवीस सरकार

जानकारी के अनुसार, 1,927 करोड़ रुपये के नाग नदी प्रकल्प में कुछ हिस्सों के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। इसके अलावा आपात स्थिति और अन्य कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है, जबकि वास्तविक सिविल कार्यों पर 927 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सिविल वर्क को तीन पैकेजों में विभाजित किया गया है।

 

Nag river project central sewage zone tender nagpur

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Nov 26, 2025 | 10:01 PM

Topics:  

  • Maharashtra
  • Nagpur News
  • River Linking Project

सम्बंधित ख़बरें

1

वाढवण में भूमि पुत्रों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे, सीएम फडणवीस की कड़ी चेतावनी

2

दीवारें टूट रहीं, खिड़कियां खस्ताहाल, खतरे में छात्र, विश्वविद्यालय के फार्मेसी हॉस्टल की इमारत हुई

3

आखिरी सांस तक लड़ेंगे माओवादी! सरकार की 2026 डेडलाइन को खुली चुनौती

4

नागपुर-पुणे वंदे भारत को भी 16 कोच की जरूरत, 29 की तुलना में दौड़ रहीं 66 बसें

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.