प्यारे खान (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Election Results: मुस्लिम समाज की बदलती सोच अब राजनीतिक परिदृश्य में साफ दिखाई देने लगी है। भारतीय जनता पार्टी को लेकर मुस्लिम मतदाताओं के रुख में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जिसका असर हाल ही में हुए प्रचार दौरों में स्पष्ट रूप से नजर आया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्यारे खान के दौरे ने इस बदलाव को और मजबूती दी। उन्होंने जिन-जिन क्षेत्रों में पार्टी का प्रचार किया, वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए, खास बात यह रही कि प्रचार स्थलों पर स्थानीय नगराध्यक्ष और नगरसेवक जीत कर आये हैं। व्यापक जनसंपर्क दौरों ने इस बदलाव को और मजबूती प्रदान की।
उमरेड, कोंडाली, मोआड़, नरखेड़, सावनेर, खरबी, कामठी और पवनी जैसे क्षेत्रों में उनके प्रचार कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति देखने को मिली। इन सभी स्थानों पर जनसमर्थन का उत्साह स्पष्ट रूप से नजर आया। उन्होंने अपने संबोधन में विकास, सुरक्षा, शिक्षा और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान से जुड़े मुद्दों पर जोर दिया।
सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों तक पहुंच रहा है, और यही कारण है कि मुस्लिम समाज का विश्वास भाजपा की ओर बढ़ रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर यही रुझान बना रहा, तो आने वाले समय में मुस्लिम मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकता है।
गोधनी नगर पंचायत में भाजपा उम्मीदवार रोशना शुद्धोधन कोलते 5,057 वोट लेकर विजयी हुईं। गोधनी में कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं भाजपा को 7 सीटों पर समाधान मानना पड़ा। रविवार को घोषित परिणामों में प्रभाग-1 से मेघा अविनाश बिसन 359 (भाजपा), प्रभाग-२ से अनुजा सागर महाजन 287 (कांग्रेस), प्रभाग-3 से राहुल मधुकर मनोहर 318 (कांग्रेस), प्रभाग-4 से सुवर्ण राजकुमार कोलते 284 (भाजपा) ने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें – 129 नगराध्यक्ष..3300 नगरसेवक, महाराष्ट्र में BJP फिर नं. 1, भावुक हुए फडणवीस, शिंदे से करेंगे मीटिंग
प्रभाग-5 से कुंजन रवि राऊत 214 (भाजपा), प्रभाग-6 से प्रणय विजय टेकाम 644 (कांग्रेस), प्रभाग-7 से ज्योति दीपक राऊत 382 (भाजपा), प्रभाग-8 से विनायक गोपालराव खवले 220 (भाजपा), प्रभाग-9 से अरुण राजेराम राऊत 198 (कांग्रेस), प्रभाग-10 से कांचन नत्थुजी लंगडे 369 (कांग्रेस), प्रभाग-11 से राजकुमार शामराव सरोदे 286 (कांग्रेस) जीते।
प्रभाग-12 से ज्योति देवेंद्र कोंडेकर 587 (कांग्रेस), प्रभाग-13 से दिनेश भास्करराव दिवरे 316 (भाजपा), प्रभाग-14 से राजेश जगन्नाथ महाजन 275 (कांग्रेस), प्रभाग-15 से रोहिणी आशीष खोरगड़े (कांग्रेस), प्रभाग-16 से भाग्यश्री नितिन चंद्रीकापुरे 457 (कांग्रेस) और प्रभाग-17 से दीपक पांडुरंग राऊत 385 (भाजपा) विजयी हुए। नगर पंचायत गोधनी रेलवे की प्रशासक डॉ. सुप्रिया राठौड़ ने बताया कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया नियोजन के मुताबिक शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।