(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर. कलमना थानाक्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती को घर में अकेली पाकर छेड़खानी किया गया. आरोपी कलमना निवासी अरबाज उर्फ छोटू खान (25) बताया गया. जानकारी के अनुसार शाम करीब 5.30 बजे पीड़िता घर पर अकेली थी. इसी दौरान अरबाज उसके घर आया और कहा कि मैं तुझे लाइक करता हूं. यह सुनकर पीड़िता ने उसे फटकार लगाई.
इस पर अरबाज नाराज हो गया. उसने पीड़िता को गालीगलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया. वह अश्लील हरकतें की और चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. पीड़िता ने यह बात अपने पिता को बताई. पीड़िता के पिता ने अरबाज से इस बारे में बात की तो उसने उन्हें गालीगलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा. इससे पहले कि कोई समझ पाता, अरबाज ने खुद को ब्लैड मारकर जख्मी कर लिया. पीड़िता की शिकायात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.