नागपुर. मंगलवार की दोपहर धंतोली स्थित क्लिनिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा जब मनपा के एनडीएस दस्ते ने यहां कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि धंतोली जोन अंतर्गत मनीषनगर की जय हिंद सोसाइटी में डॉ. मनीष बंगाले की साईं क्लिनिक है. इसमें बायोमेडिकल वेस्ट का निपटारा सामान्य कचरे में मिलाकर किए जाने की सूचना दस्ते को मिली थी. सूचना मिलते ही दस्ता वहां पहुंचा. वास्तविकता उजागर होने पर इसकी जानकारी जोन के सहायक आयुक्त को दी गई. सहायक आयुक्त के निर्देशों के अनुसार क्लिनिक पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
केंद्र या राज्य सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त होते ही आनन-फानन में पुरजोर तरीके से मनपा द्वारा कोई भी अभियान शुरू कर दिया जाता है लेकिन बाद में धीरे-धीरे वह ठंडा पड़ता जाता है. इसी तरह का मामला अब प्लास्टिक बैन के मामले में भी उजागर हो रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि मंगलवार को एनडीएस दस्ते की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी को लेकर केवल गांधीबाग और सतरंजीपुरा जोन में ही दस्तक दी गई. दोनों जोन में केवल एक-एक ही प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की गई.