आरोपी नितिन तागड़े (सौजन्य-नवभारत)
Sawargaon News: सावरगांव में कॉलेज जाने वाली एक युवती पर बस में धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी जुनोना (फुके), तहसील नरखेड़ निवासी नितिन सोपीनाथ तागड़े (26) को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे नागपुर के अंबाझरी क्षेत्र से नरखेड़ पुलिस ने हिरासत में लिया।
हमले का शिकार हुई 19 वर्षीय युवती सिंदी (उमरी) गांव की निवासी है। यह घटना गत सप्ताह सुबह लगभग 8 बजे सावरगांव में घटी थी। कॉलेज जा रही युवती पर आरोपी ने बस में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। उसी समय बस में मौजूद सावरगांव निवासी यश कालबांडे (19) ने साहस दिखाते हुए आरोपी का हाथ पकड़ लिया और युवती की जान बचाई।
इस संघर्ष में यश भी जख्मी हुआ, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था। नरखेड़ पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर विशेष पथक गठित किया। गहन खोजबीन के बाद पुलिस ने अंबाझरी क्षेत्र में जाल बिछाकर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी नितिन पिछले 3 वर्षों से युवती का पीछा कर रहा था और शादी से इनकार करने पर उसे लगातार धमकियां दे रहा था।
यह भी पढ़ें – पकड़ा गया TCS मिहान में घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग ने 2 दिन में किया ट्रैक, जिलाधिकारी ने की प्रशंसा
हमले से एक दिन पहले आरोपी युवती के घर पहुंचा था और उसके परिजनों को धमकाते हुए कहा था, तुम्हारी बेटी की शादी मुझसे करा दो, नहीं तो मैं उसे जान से मार दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संशोधित भारतीय दंड संहिता की धारा 78 (1), 352 (2), 109 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच नरखेड़ पुलिस निरीक्षक अजीत कदम के मार्गदर्शन में जारी है।