(डिजाइन फोटो)
नागपुर: महाराष्ट्र सड़क विकास निगम (MSRDC) प्रस्तुत ‘नवभारत महाराष्ट्र की महासमृद्धि और सामाजिक उत्कर्ष’ सम्मेलन में बार्टी, सारथी, महाज्योति, लिडकॉम योजनाओं के लाभार्थी और अधिकारी 5 अक्टूबर को एक मंच पर आएंगे। अधिकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तो छात्रों को राज्य सरकार की शानदार योजनाओं की जानकारी एक मंच पर मिलेगी। हितग्राही योजनाओं से मिलने वाले लाभ पर चर्चा करेंगे, इसलिए इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।
5 अक्टूबर को झांसी रानी चौक स्थित विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन में ‘नवभारत महाराष्ट्र की महासमृद्धि एवं सामाजिक उत्कर्ष सम्मेलन’ का आयोजन हो रहा है। पिछले ढाई साल में महायुति सरकार छात्रों के लिए बार्टी, सारथी, महाज्योति, लिडकॉम के जरिए कई योजनाएं लेकर आई है। महायुति सरकार का उद्देश्य इन योजनाओं को लागू करते हुए छात्रों को बड़ी राहत देना है। योजनाओं का दायरा विद्यार्थियों तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम का प्रायोजक महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम है। सम्मेलन के विशाल सभागार में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, लाभार्थी एवं सफल विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें:– महाज्योति रैली को लेकर छात्रों में उत्साह, 5 अक्टूबर को ‘नवभारत महाराष्ट्र की महासमृद्धि एवं सामाजिक उत्कर्ष सम्मेलन’
स्टॉल के जरिए छात्रों को महायुति सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, इसलिए छात्रों की नजर में ‘नवभारत महाराष्ट्र की महासमृद्धि और सामाजिक उत्कर्ष’ सम्मेलन एक पायलट प्रोग्राम होने जा रहा है। इस अवसर पर एमएसआरडीसी द्वारा किये गये कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी। राज्य की समृद्धि के लिए एमएसआरडीसी की योजनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। राज्य को अग्रणी बनाने में एमएसआरडीसी की अहम भूमिका रही है। गांव-गांव एक्सप्रेस-वे और हाईवे का जाल बुनकर प्रदेश ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
(फाइल फोटो)
वरिष्ठ अधिकारी इस पर मंथन करेंगे और भविष्य की परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे। बैठक से पहले दीक्षाभूमि से 500 छात्रों की रैली निकाली जाएगी। महाज्योत जलाकर होने वाली रैली को लेकर छात्र उत्साहित हैं। रैली में छात्र-छात्राओं के साथ लाभार्थी, अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट, टोपी वितरित की जाएगी। इस मौके पर विधायक और शहर के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे और गठबंधन सरकार की योजनाओं के बारे में जनजागरण करेंगे।
यह भी पढ़ें:– नवभारत: ‘महाराष्ट्र की महासमृद्धि और सामाजिक उत्कर्ष सम्मेलन’, एक मंच पर होंगे लाभार्थी व अधिकारी
‘नवभारत महाराष्ट्र की महासमृद्धि और सामाजिक उत्कर्ष’ सम्मेलन में बार्टी, सारथी, लिडकॉम और महाज्योति की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लाभार्थियों की सफलता की कहानियों पर प्रकाश डाला जाएगा। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगा जो विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक हैं।