छत से गिरकर मजदूर की मौत (सौजन्य-नवभारत)
Hingana News: हिंगना एमआईडीसी स्थित बीएसके इंडस्ट्रीज में छत पर टिन की चादरें लगाते समय एक ठेका श्रमिक की नीचे गिरकर मौत हो गई। मृतक का नाम रीवा मध्यप्रदेश, वर्तमान में बूटीबोरी निवासी राजेश पटेल (32) बताया गया है। घटना के बाद भारतीय जनता मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने शव कंपनी गेट के सामने रखकर परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर को राजेश को बाहर के ठेकेदार ने पहली बार काम पर लगाया था। छप्पर का टिन लगाते समय वह करीब 20 फीट नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी कर्मचारियों ने उसे डिगडोह स्थित लता मंगेशकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल में किया गया और फिर कंपनी परिसर लाया गया।
कामगार संगठन का आरोप है कि ठेकेदार ने मृतक को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया था। परिवार का एकमात्र सहारा खोने से उसकी मां, पत्नी और 2 बच्चे बेसहारा हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शव को कंपनी गेट पर एम्बुलेंस में रखा गया और संगठन ने प्रबंधन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की। हिंगना एमआईडीसी के थानेदार गोकुल महाजन ने बताया कि यह गंभीर मामला है, जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – गोसीखुर्द योजना घोटाला: खोलापुरकर को तगड़ा झटका, दोषमुक्त करने से हाई कोर्ट का इनकार, ठुकराई याचिका
इसी दौरान खबर मिली कि मृतक के साथ काम कर रहे 2 अन्य मजदूर रीवा निवासी दीपक पटेल (35) व एक अन्य एक का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, कामगार संगठन और कंपनी प्रबंधन के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है। मृतक की पत्नी नागपुर आने वाली है और उसे 7 लाख रुपये का चेक सौंपकर शव अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा।