खासदार महोत्सव में विशाल मिश्रा (सौजन्य-एक्स)
Nagpur Khasdar Sanskritik Mahotsava: खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का पहला दिन राममय होने के बाद शनिवार को दूसरे दिन युवाओं के चहेते गायक विशाल मिश्रा ने ‘आज गली गली नागपुर सजायेंगे… राम आएंगे’ गीत प्रस्तुत कर नागपुरकरों का ‘दिल’ जीत लिया। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025 में विशाल मिश्रा को सुनने के लिए युवाओं की हाउसफुल भीड़ जमा थी। मैदान के बाहर भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
मंच पर विशाल मिश्रा ने कहा कि मैं छोटे घर से बड़े सपने देखते हुए आया हूं। मैं आप ही में से हूं, आप ही के लिए हूं… मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं, मेरा हर शब्द, हर स्वर आपके लिए है और जीवन भर रहेगा। यह कहते हुए विशाल मिश्रा मंच से नीचे उतर आए, जहां छोटे बच्चों ने उन्हें घेर लिया।
उन्होंने “तू पहला पहला प्यार है मेरा”, “तुम हो तो सब आसान”, “कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है”, “मैं चाहूं तुझको बेपनाह”, “क्या मुझे प्यार है”, “तेरे दिल पे हक मेरा है” जैसे गाने गाकर युवाओं के दिलों को छू लिया। उन्होंने वादा किया कि वह जीवन भर आप लोगों के लिए ऐसे ही गाने तैयार करते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, विधायक प्रवीण दटके, सुलेखाताई कुंभारे और महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सत्र की शुरुआत में सुबह हुए गीता पाठ विश्व रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र रेणु अग्रवाल और मनोज तत्ववादी द्वारा नितिन गडकरी को प्रदान किया गया। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के अनिल सोले ने प्रास्ताविक भाषण दिया। संचालन बाल कुलकर्णी और रेणुका देशकर ने किया।
नितिन गडकरी ने कहा कि कार्यक्रमों के लिए नागपुरकरों का बढ़ता प्रतिसाद ही इस महोत्सव की सफलता का प्रमाण है लेकिन जगह की कमी के कारण कई लोग महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद नहीं ले पाते हैं। इसलिए उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में नागपुर में एक लाख क्षमता वाला स्टेडियम तैयार होना चाहिए। उन्होंने सुबह हुए गीता पाठ के तीन विश्व रिकॉर्ड के लिए स्कूलों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें – Air India: नागपुरवालों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 दिसंबर से बेंगलुरु के लिए रोज़ 2 नई उड़ानें
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि खासदार सांस्कृतिक महोत्सव स्थानीय और विदर्भ के कलाकारों को मंच देने वाला और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की कला देखने का अवसर देने वाला, शहर को मिला एक सुंदर उपहार है। उन्होंने महोत्सव के प्रणेता नितिन गडकरी को बधाई दी और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने गीता के ज्ञान को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गीता पाठ कार्यक्रम की सफलता पर भी सभी को बधाई दी।
‘जागर भक्तीचा’ में सुबह 7 से 8.30 श्रीराम रक्षा व मारुति स्तोत्र पठण
6 बजे: स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम ‘ जेम्स बांड’
7 बजे: फ्यूजन – बासरीवादक रोणू मजुमदार, संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वायलिन वादक मंजूनाथ महादेवप्पा, प्रसिद्ध तबला वादक तौफीक कुरेशी, बिक्रम घोष, संतूर वादक ‘स्वीकार’ सुनील कट्टी, मनीष कुलकर्णी, अतुल रनिंगा एवं श्रीधर पार्थसारथी।