बुटीबोरी में जीएमएमसीओ कैट की एकीकृत सुविधा का उद्घाटन। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बुनियादी ढांचे के विकास और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले बड़े उद्योगों से अपील की कि वे नागपुर में पेट्रोल और डीजल के बजाय जैव ईंधन और बिजली से चलने वाली मशीनरी विकसित करें। वे आज महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम – एमआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और खनन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी जीएमएमसीओ कैट की एकीकृत सुविधा के उद्घाटन के साथ-साथ प्रौद्योगिकी दिवस 2025 के अवसर पर बोल रहे थे।
गडकरी ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं, लेकिन अब कृषि को ईंधन और ऊर्जा क्षेत्रों में विविधता प्रदान करना आवश्यक है और किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनना चाहिए। गडकरी ने यह भी विश्वास जताया कि नागपुर में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद यहां पहला विमान किसानों द्वारा उत्पादित जैव-विमानन ईंधन का उपयोग करके उड़ान भरेगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
गडकरी ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) द्वारा एलएनजी चालित ट्रकों के उपयोग से कोयला परिवहन की लागत में 50% की कमी आई है और नागपुर में कुछ निजी उद्योगों ने भी एलएनजी परियोजनाएं स्थापित की हैं।
गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह संतोषजनक बात है कि बुटीबोरी में जीएमसीओ कैट की एकीकृत सुविधा से 3000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। रोजगार देते समय कंपनियों को यहां के स्थानीय युवाओं पर विचार करना चाहिए और उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। गडकरी ने यह भी कहा कि यह प्रशिक्षित जनशक्ति इन कंपनियों के लिए एक परिसंपत्ति होगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीएमसीओ कंपनी के अधिकारी और विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र शामिल हुए।