महादुला में जमीन के सनद पट्टों का वितरण (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: अब तक केवल व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया और जनता ने मुझे इतना विश्वास दिया कि मैं राजस्व मंत्री के पद तक पहुंच सका। जनता के प्रति आभार और आप सबके विश्वास की ताकत पर आज कोराडी, महादुला, कामठी सहित नागपुर क्षेत्र में वर्षों से झोपड़ियों में रहने वाले नागरिकों को उनके कब्जे की जमीन का मालिकाना पट्टा अर्थात सनद देना संभव हुआ है।
अब गरीबों का घर का सपना साकार होगा। यह प्रतिपादन राजस्व मंत्री एवं नागपुर जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान के तहत महादुला स्थित कोराडी देवी महाप्रवेश द्वार के समीप आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर कोराडी मंदिर टी पॉइंट पर महादुला बस स्टॉप और पुलिस चौकी का उद्घाटन भी बावनकुले के हाथों से किया गया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल, अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र दाभाडे, पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, उपायुक्त अश्विनी पाटिल, सह पुलिस आयुक्त सत्यवीर बंडीवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं पट्टा वितरण समारोह में एसडीओ संदीप भस्मे, मुख्याधिकारी अमर हांडा, अनिल निधान, पूर्व नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, मंगेश यादव, श्रीश्री फाउंडेशन के संस्थापक संकेत बावनकुले, शब्बीर शेख आदि की उपस्थिति रही।
बावनकुले ने कहा कि हर गरीब को अपने घर का स्वामित्व मिलना चाहिए। कोई भी परिवार घर के मालिकाना हक से वंचित न रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ पट्टा वितरण अभियान व अन्य कल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में कटिबद्ध होकर चल रही हैं। महादुला-कोराडी क्षेत्र में कई योजनाएं हाथ में ली गई हैं।
यह भी पढ़ें – Navratri: कोराडी सहित सभी मंदिरों में बढ़ी मुस्तैदी, गरबा कार्यक्रमों पर भी रहेगी पुलिस की नजर
टी पॉइंट के समीप आधुनिक शौचालय का निर्माण हो रहा है जिसकी देखरेख व संचालन का कार्य स्थानीय महिला बचत समूह को सौंपा जाएगा। साथ ही महादुला क्षेत्र में संविधान भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें भारतरत्न डॉ. आंबेडकर की 17 फीट ऊंची प्रतिमा, आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र और युवाओं को रोजगार व उच्च पदों पर अवसर उपलब्ध कराने वाले विविध उपक्रम साकार होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को जमीन के पट्टों की सनद वितरित की गई।