मध्य रेलवे बैठक (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Railway Station: मध्य रेल नागपुर मंडल की 184वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक विनायक गर्ग की अध्यक्षता में समाधान कक्ष में हुई। इसमें जुलाई 2025 को समाप्त तिमाही हेतु राजभाषा प्रचार-प्रसार की प्रगति की समीक्षा की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर राजभाषा पखवाड़े का उद्घाटन किया तथा आधुनिक हिन्दी साहित्य के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र की 176वीं जयंती का आयोजन भी किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से राजभाषा हिन्दी के संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने, स्टेशनों व जनसंपर्क स्थलों पर हिन्दी के साथ-साथ मराठी भाषा के प्रयोग को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट हिन्दी में तैयार की जाए तथा राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) का कड़ाई से पालन किया जाए।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशा.) अमोल कुमार पिंगले, अपर मंडल रेल प्रबंधक (तक.) अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मोहित मंडलेकर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरडी) मोहन चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टेशन राजभाषा समिति के अध्यक्ष / सचिव उपस्थित रहे।
समिति सचिव एवं राजभाषा अधिकारी डॉ. शंकर सिंह परिहार ने बैठक का संचालन किया। कर्षण वितरण विभाग के मोहन चौधरी ने हिन्दी में तकनीकी प्रस्तुति दी। बैठक में 2024 में आयोजित गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की परीक्षाओं में सफल कर्मचारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें – अडाणी को कलमेश्वर, अंबानी को काटोल, सीएम फडणवीस ने कर दिया बंटवारा! राज्यभर में करोड़ों का निवेश
उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें नकद प्रोत्साहन भी दिया गया। साथ ही अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं की घोषणा की गई। सफलार्थ वरिष्ठ अनुवादक आशीष धकाते, विजया घाटे, राजेश साहू, अनुवादक रौबी तथा सहायक प्रकाश निहाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।