बीयर में सरकारी फाइलों पर साइन करते अधिकारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Government Officials Work In Beer Bar: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह जिले नागपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय बीयर बार की एक वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें 3 लोग सरकारी फाइलों के साथ बीयर बार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दोपहर का है। वीडियो में एक व्यक्ति शराब पीते हुए महाराष्ट्र सरकार की फाइलों पर साइन करता दिख रहा है। यह वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नागपुर के एक बियर बार में शराब पीते हुए प्रशासनिक फाइलों पर दस्तखत करने का मामला सामने आया है। लेकिन पुलिस इस बारे में चुप्पी साधे हुए है कि ये लोग कौन थे। बताया जा रहा है कि बार के सीसीटीवी में इनकी सारी करतूत रिकॉर्ड हो गई है।
बता दें कि उक्त बार में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह घटना नागपुर के मनीष नगर स्थित एक बीयर बार में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हुई। इसी दौरान ये लोग वहां पहुंचे। ये अपने साथ कई प्रशासनिक फाइलें भी लाए थे। बार में बैठने के बाद, उन्होंने शराब मंगवाई और फिर मेज पर रखी फाइलों का बंडल खोलकर उनका अवलोकन करने लगे।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये अधिकारी कौन थे और किस विभाग से संबंधित थे? ऐसे में वायरल हुए इस वीडियो को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- CM फडणवीस की बैठक से सुधीर मुनगंटीवार ने बनाई दूरी, भाजपा विधायक ने बताई ये वजह
इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार और उसके अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। रविवार को किसी भी सरकारी कार्यालय में काम नहीं होता, फिर बीयर बार में सरकारी फाइलों वाला कार्यालय खोलने की क्या ज़रूरत थी? दूसरा सवाल यह है कि सरकारी अधिकारियों को सरकारी कामकाज में गोपनीयता और नियमों का पालन करना होता है, लेकिन इस वीडियो में इन सबकी धज्जियां उड़ती दिख रही हैं।
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि सरकार भ्रष्ट हो गई है। महाराष्ट्र में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं थी, आम आदमी लूटा जा रहा है। उन्हें बीयर बार सुरक्षित जगह लगती है। दोनों बीयर पीते हुए मज़े करते हैं। एक तरफ़ वे शराब की चुस्की लेते हैं, दूसरी तरफ़ मेज के नीचे से पैसे निकालते हैं।