प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब यदि आप 10 मई से अपने वाहन में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी भरवाना चाहते हैं, तो आपको कैश अपने पास रखना अनिवार्य होगा। नागपुर के सभी पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
नागपुर पेट्रोल पंप डीलर्स ने घोषणा की है कि 10 मई से पेट्रोल पंपों पर गूगल पे, फोन पे, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह फैसला पेट्रोल पंप मालिकों को मजबूरी में लेना पड़ा है, क्योंकि साइबर फ्रॉड की घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण बैंकों ने उनके खातों को सीज कर दिया है।
नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की सूचना पर बैंकों ने जिन खातों से संदिग्ध लेन-देन हुए, उन्हें सीज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस दिशा में सख्त कदम उठाए हैं। इसके चलते पेट्रोल पंप मालिकों के खातों में फंसी लाखों की राशि अब तक रिलीज नहीं हुई है। डिजिटल फ्रॉड के चलते पेट्रोल पंप मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
डिजिटल भुगतान बंद होने का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। अब ग्राहकों को नकद भुगतान करना होगा, वहीं एटीएम से कैश निकालने पर अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ रहा है। इससे ग्राहकों को काफी असुविधा झेलनी पड़ सकती है।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव का इंतजार खत्म! सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया अल्टीमेटम
ऑल महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा, “हम पहले नागपुर से डिजिटल पेमेंट लेना बंद कर रहे हैं ताकि सरकार इस मुद्दे पर कोई हल निकाले। अगर समाधान नहीं मिला तो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में डिजिटल पेमेंट बंद किया जाएगा।” इसका मतलब यह है कि भविष्य में आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए कैश पर ही निर्भर रहना पड़ सकता है। इसलिए नागपुर के वाहन चालक 10 मई से पहले अपनी तैयारी कर लें।