सीएम देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कथित वोट चोरी को लेकर दिया गया ‘हाइड्रोजन बम’ वाला बयान अंततः एक ‘छोटा पटाखा’ साबित हुआ है। फडणवीस ने पत्रकारों के साथ बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम बहुत कमजोर निकला, दरअसल यह एक छोटा पटाखा था।
यह टिप्पणी तब आई जब राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम जैसे खुलासे करेगी। दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गांधी ने एच-फाइल्स नामक प्रस्तुति दिखाते हुए आरोप लगाया था कि 2024 का हरियाणा विधानसभा चुनाव चुराया गया था। उन्होंने दावा किया था कि मतदाता सूची में 25 लाख फर्जी प्रविष्टियां हैं और निर्वाचन आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर उसकी जीत सुनिश्चित की।
कांग्रेस नेता के वोट चोरी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, फडणवीस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं और उनका एजेंडा, दोनों उन अंतरराष्ट्रीय ताकतों से मेल खाते हैं जो नहीं चाहतीं कि भारत में लोकतंत्र सही ढंग से चले। उन्होंने आगे कहा कि ये ताकतें देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर लोगों के भरोसे को कमजोर करना चाहती हैं और राहुल गांधी भी वही कर रहे हैं।
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे पर भी फडणवीस ने टिप्पणी की। फडणवीस ने कहा कि किसान कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर महायुति सरकार की आलोचना करने के उनके प्रयास आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर हैं।
मुख्यमंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मुझे खुशी है कि उद्धव ठाकरे बाहर निकल रहे हैं, क्योंकि जब वह मुख्यमंत्री थे और किसान कठिनाई में थे तब वह घर से बाहर नहीं निकले थे। उन्होंने कहा कि कम से कम अब उन्हें एहसास हुआ कि जनता के बीच जाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- सतारा महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल बदने सेवा से बर्खास्त
हालांकि, फडणवीस ने जोर देकर कहा कि जनता जानती है कि वह आगामी चुनावों के कारण उनके पास जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि उद्धव ठाकरे के इस दौरे से उन्हें जनता का समर्थन मिलेगा, चाहे वे कितनी भी कोशिश क्यों न करें।
महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव दो दिसंबर को होने हैं। फडणवीस ने यह भी बताया कि अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज की राशि उनके खातों में जमा की जा रही है, और शेष किसानों को भी जल्द ही रकम दी जाएगी।