नागपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई, इस दौरान पुलिस और दुकानदारों में झड़प हो गई
नागपुर: नागपुर में कामठी रोड के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल के पास शुक्रवार की दोपहर को बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर लगे सोफा मार्केट को हटाया। नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक विभाग की इस कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया। मनपा पथक के साथ दुकानदारों ने हाथापाई भी की। जिससे वहां पर कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल रहा। अपना सामान बचा रहे दुकानदार उस समय नाराज हो गए जब पथक ने फुटपाथ से दुकानदारों का सामान उठाकर वाहन में लादना शुरू किया।
दुकानदारों ने अपना सामान छोड़ दिया और मनपा के वाहन की ओर बढ़े। इसके बाद दुकानदारों और मनपा कर्मियों के बीच गरमागरम बहस के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। इस कार्रवाई और विवाद के कारण सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। इसी बीच माल लेकर जा रहा ट्रक आगे बढ़ा तो दुकानदारों ने पथक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
इस कार्रवाई का विरोध कर रहे कुछ अतिक्रमणकारियों ने अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने सोफे रख दिए थे। उन्होंने इन सोफों को कपड़े से ढक दिये थे। हालांकि, फुटपाथ पर सामान होने से पथक ने इसे उठाना शुरू कर दिया। जब सामान जब्त किया जा रहा था तो कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इनमें से कुछ लोगों का मानना है कि कुछ दुकानदारों को अतिक्रमण की कार्रवाई पहले से ही भनक लगी थी। कुछ लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर अन्य लोगों ने पथक पर गुस्सा जताया।
इस बीच, कार्रवाई की जानकारी मिलने पर दुकानदार के कुछ परिचित भी मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां काफी हंगामा हो गया। वे पुलिस और पथक को सामग्री उठाने से रोक रहे थे। उन्होंने पुलिस के साथ भी बहस की। जिससे वहां पर तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी।