भाजपा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: पिछले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में हार के बाद इस बार बीजेपी ने वर्ष भर बाद होने वाले इस सीट के चुनाव पर किसी भी सूरत में जीत का टारगेट रखा है। चुनाव तैयारी के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र चव्हाण ने गुरुवार को एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के सभागृह में पूर्व विदर्भ विभागीय बैठक ली। उन्होंने मंडल स्तर पर अधिक से अधिक पंजीयन करने की अपील कार्यकर्ताओं से की।
वहीं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मनपा व जिला परिषद चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 1,000 मतदाता पंजीयन करने का टारगेट रखें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिसने लोगों के घर-घर जाकर 1,000 पंजीयन फार्म भरवा लिये वह मनपा चुनाव में टिकट मांगने का पहला हकदार होगा। इसी तर्ज पर ग्रामीण भागों में अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 पंजीयन होने चाहिए।
शिक्षा के अलावा बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं में स्नातकों से संपर्क बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। राज्य मंत्री पंकज भोयर, भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, सुधाकर कोहले, संजय भेंडे, धर्मपाल मेश्राम सहित पूर्व विदर्भ के सभी वर्तमान व पूर्व विधायक व सांसद, 6 जिलों के शहर अध्यक्ष, महामंत्री व मंडल अध्यक्ष सहित करीब 500 पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – विजय वडेट्टीवार किसानों को देंगे 6 महीने की सैलरी, BJP ने किया स्वागत, बोले- कुछ जनप्रतिनिधि मालदार
बावनकुले ने कहा कि स्नातक चुनाव में जीत का रिकॉर्ड बनाना है। मैं स्वयं 5 हजार मतदाता पंजीयन की जिम्मेदारी लेता हूं। आप सभी अपना टारगेट रखकर कार्य करें। भाजपा की सदस्य संख्या काफी है। प्रदेश अध्यक्ष चव्हाण ने पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को मिले करीब 42,000 मतों की सूची रखते हुए कहा कि विविध संस्थाओं में स्नातकों से संपर्क कर अधिक से अधिक मतदाता पंजीयन कराएं। किसी भी सूरत में यह चुनाव भाजपा को जीतना है। अभी से कार्य पर जुट जाएं।