File Photo
नागपुर. बाल सुधार गृह में मौजूद 6 आरोपियों ने 2 सुरक्षाकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. गार्ड से चाबी छीनकर सुधार गृह से फरार हो गए. सुधार गृह के अधिकारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. फरार सभी 6 आरोपियों की उम्र 17 वर्ष बताई गई. मिली जानकारी के अनुसार कपिलनगर थाना क्षेत्र के पाटणकर चौक के समीप बाल सुधार गृह में कुल 15 आरोपी मौजूद हैं.
फरार 6 आरोपी चोरी, जबरन चोरी और डकैती में लिप्त बताए गए. इनमें 2 आरोपी गोंदिया और अन्य 4 कपिलनगर, हुड़केश्वर, कलमना और इमामवाड़ा निवासी का समावेश हैं. सुबह करीब 11.30 बजे गिनती के दौरान आरोपियों ने 2 सुरक्षाकर्मियों के साथ विवाद शुरू कर दिया.
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने गार्ड पर हमला कर जख्मी कर दिया. जेब से चाबी छीनकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर कपिलनगर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.