
नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विवि के इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा चयनित 10 इन्क्यूबेशन में से 4 प्रोजेक्ट ऑन बोर्ड हैं. इसके लिए 50 लाख की मदद मिलने में सफलता मिली है. इनमें ड्रोन टेक्नोलॉजी, उद्योगों को लगने वाली बड़ी मशीनों का समावेश है. इससे पहले यह मशीनें तुर्की से आयात की जाती थीं.
राज्य के 11 गैर कृषि विश्वविद्यालयों के इन्क्यूबेशन सेंटर के संचालकों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इनोवेशन, इन्क्यूबेशन व लिंकेजेस विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ संकल्पना के तहत छात्र काम कर रहे हैं. विवि के सेंटर के संचालक राजेश सिंह उपस्थित थे.
विवि के इन्क्यूबेशन सेंटर के शुरू होने के बाद से 168 प्रस्ताव आये. पहले दौर में 50 प्रकल्पों का चयन किया गया. इनमें से 10 प्रकल्प इन्क्यूबेशन के लिए चयनित किए गए. इनमें से 4 प्रोजेक्ट ऑन बोर्ड हैं. इसके लिए कंपनियों से निवेश भी किया गया है. ऑन बोर्ड स्टार्टअप से 15 युवाओं को रोजगार भी मिला है. इस पर राज्यपाल ने विवि की प्रशंसा की. विवि के इन्क्यूबेशन सेंटर में जगह कम होने से इसके विस्तार की दिशा में प्रयास शुरू होने की जानकारी राज्यपाल को दी गई. साथ ही भविष्य में अमरावती रोड स्थित कैम्पस में 2 एकड़ परिसर में मैन्युफैक्चरिंग हब तैयार किया जाएगा.






