Representative Photo
नागपुर. एमआईडीसी थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई. पड़ोसी ने उसे रोटी बनाने के बहाने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी प्रदीप गुलाबराव चौधरी (50) बताया गया.
बच्ची के मामा प्रदीप के घर पर किराए से रहते हैं. वह प्रदीप के घर से थोड़ी दूर पर रहती है. शनिवार की शाम मामा ने बच्ची और अपनी बहन को घर पर भोजन करने के लिए बुलाया था. मकान पास होने के कारण बच्ची पहले ही मामा के घर चली गई. मामा के मकान मालिक प्रदीप के घर पर कोई नहीं था. इसीलिए उसने मामा से बच्ची को कहकर रोटी बनवाने को कहा.
आटा देने के बहाने आरोपी ने बच्ची को घर पर बुलाया. उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को कुछ बताने पर मारने की धमकी दी. बच्ची मामा के घर लौटी और घटना की जानकारी दी. तुरंत परिजन उसे एमआईडीसी पुलिस थाने ले गए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.