नागपुर की टूटी सड़क (photo credit -social media)
नागपुर: शासन-प्रशासन की उदासीनता और अनदेखी के कारण उप्पलवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के परेशान उद्योजकों को अपनी जान हथेली पर रखकर गड्ढे भरे मार्ग से चलना पड़ रहा है। पहले से ही इस क्षेत्र में उद्योजकों के सामने बेशुमार परेशानियां हैं। ऊपर से पूरा अप्रोच मार्ग ही टूट गया है। सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि उद्योजकों व कामगारों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन है कि इस समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।
उप्पलवाड़ी के व्यापारियों की बड़ रही समस्या
शासन-प्रशासन पूरे शहर की सड़कों को चकाचक और कंक्रीट वाली बना रहा है। लेकिन सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले उप्पलवाड़ी के उद्योजकों की सुविधा के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। मार्ग के गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं। बीच-बीच में मार्ग में चौड़ी-चौड़ी दरारें भी पड़ गई हैं। आधा किलोमीटर की सड़क को बनाने में उदासीनता दिखाई जा रही है। केवल यह मार्ग बनाने के लिए कई बार प्रशासन से मांग भी की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
आए दिन होती है दुर्घटना
उप्पलवाड़ी इंडस्ट्रियल एस्टेट को.ऑप. सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद चौधरी बताते हैं कि कई बार इस मार्ग के कारण लोग अपने हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं। मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। यहां के सभी उद्योजकों ने मिलकर मार्ग को सीमेंट का बनाने के साथ आउटर रिंग से टच करने को लेकर प्रशासन का ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सोसाइटी के सदस्यों ने खुद के पैसों से कराई थी मरम्मत
कई बार शिकायत करने के बावजूद जब प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो सोसाइटी के सदस्यों ने स्वयं राशि इकट्ठा कर डामर रोड की मरम्मत करवाई थी। लेकिन मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। आज यहां से 5,000 वाहनों का आना-जाना होता है। भारी-भारी एश भरकर चलने वाले ट्रक सहित अन्य भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। मार्ग की हालत इतनी अधिक खराब हो गई है कि यहां से चलना मुश्किल हो गया है।