
देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Devendra Fadnavis Nagpur Meetings: बीजेपी ने चौथी बार मनपा में लगातार कब्जा करने के लिए रणनीति पुख्ता कर ली है। भाजपा के सभी अधिकृत उम्मीदवारों की बैठक लेकर आलानेताओं ने चुनाव के हर पहलू को लेकर मार्गदर्शन किया। उम्मीदवारों से संवाद साधकर उन्हें चुनाव जीतने का मंत्र दिया गया।
शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में 151 उम्मीदवारों और चुनाव संचालन समिति की मैराथान बैठक हुई जिसमें शहर में चुनावी सभाओं का कार्यक्रम भी जाहिर किया गया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की शहर में 20-20 सभाएं निर्धारित की गई हैं।
वहीं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की 3 बड़ी आम सभा होंगी, इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की 6 बैठकें लेंगे और चुनाव प्रचार आदि के संदर्भ में रिपोर्ट लेंगे व मार्गदर्शन करेंगे।
बावनकुले ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया में क्या करना, क्या नहीं करना इस पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। उन्होंने भाजपा को सर्वाधिक वोट कैसे प्राप्त हों इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लानिंग के साथ सभी मिलकर कार्य करेंगे तो पुराने सभी जीत का रिकॉर्ड इस बार तोड़ सकते हैं।
उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ विजय के लिए जुट जाने को कहा। चुनाव प्रमुख संजय भेंडे ने प्रत्यक्ष चुनाव लड़ते समय प्रचार तंत्र को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए, इस पर प्रकाश डाला। सुधीर देऊलगांवकर ने प्रशासनिक अनुमतियों और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
जबकि राजेश बागड़ी ने चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव खर्च की योजना कैसे बनाई जाए, इस पर उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया। इस बैठक से उपस्थित सभी उम्मीदवारों में प्रचार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने कहा कि पार्टी की असली ताकत बूथ प्रबंधन है। यदि बूथ मजबूत होगा तो सफलता निश्चित है। मतदाता सूची के अनुसार प्रचार और संपर्क कैसे किया जाए, इस पर उन्होंने विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि 120 का आंकड़ा हासिल करने के लिए ‘टी20’ की तरह प्रदर्शन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें – ‘देवदूत’ कहे जाने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. पाखमोडे का निधन, CM फडणवीस और नितिन गडकरी ने जताया शोक
उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि समाज में घूमते समय उम्मीदवार की भूमिका दूल्हे की तरह नहीं बल्कि बेटी के पिता की तरह होनी चाहिए। पार्टी की ताकत को देखते हुए उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि मनपा में विजय निश्चित रूप से भाजपा की ही होगी।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व उपमहापौर हिम्मतराव सरायकर के पुत्र संजय सरायकर और पूर्व नगरसेवक हरिभाऊ यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया। बावनकुले व तिवारी ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
मंच पर संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, चुनाव प्रभारी विधायक प्रवीण दटके, विधायक कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, संदीप जोशी, अनिल सोले, गिरीश व्यास, श्रीकांत आगलावे, संदीप जाधव, रितेश गावंडे, विष्णु चांगदे और बाल्या बोरकर उपस्थित थे।






