Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

कॉरपोरेट का ‘हॉट केक’ बनी लंदन स्ट्रीट, प्रोजेक्ट में आ रहे बड़े ब्रांड, छोटे दुकानदारों के लिए भी जगह

नागपुर की लंदन स्ट्रीट अब 'हॉट डेस्टीनेशन बनता जा रहा है। अब यहां बड़े-बड़े ब्रांड्स के शोरूम खुल रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कई बड़े ब्रांड्स देखने को मिलेंगे।

  • By सोनाली चावरे
Updated On: Jun 04, 2025 | 11:51 AM

कॉरपोरेट का ‘हॉट केक’ बनी लंदन स्ट्रीट

Follow Us
Close
Follow Us:

नागपुर: विजन बड़ा हो तो प्रोजेक्ट भी बड़ा होता है। उससे बड़े लोग भी आकर्षित भी होते हैं। एक वक्त पहले जयप्रकाशनगर से जयताला की ओर जाने वाला मार्ग सुनसान हुआ करता था। वहां सिर्फ गंदगी और अतिक्रमण का ही बोलबाला था। खाली प्लॉट में सब्जी, मटन-मछली की दुकानें ही हुआ करती थीं। राहगीरों को आने-जाने में डर लगता था। इसके बाद नेताओं ने बड़ा विजन दिखाया और ‘लंदन स्ट्रीट’ बनाने की प्लानिंग की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए काफी प्रयास किए और आज यह मार्ग शहर का सबसे ‘हॉट डेस्टिनेशन’ बनता जा रहा है। दोनों ही नेताओं के बड़े ‘विजन’ को मनपा का पूरा समर्थन मिला और अधिकारियों ने बेहतर प्लानिंग की। अब इसे ‘ब्रांड विजन’ के साथ साकार करने का काम प्रफुल देशमुख कर रहे हैं। उनके विजन का ही नतीजा है कि बड़े-बड़े ब्रांड्स के शोरूम खुल रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कई बड़े ब्रांड्स देखने को मिलेंगे जिनमें सबसे प्रमुख होगा ‘ताज गेटवे’। ताज गेटवे नागपुर के विकास का ‘गेटवे’ ही साबित होगा।

लैंडमार्क बनकर उभरा

खाली प्लॉट, गंदगी वाले इस मार्ग को जब टेंडर के जरिए लिया तो सरकार का खजाना तो भरा ही, सबसे बड़ी बात यह है कि एक बेजान सी जगह पर ‘जान’ फूंक दी गई। शहर को कुछ देने की तमन्ना ने उनके प्रयासों को ‘प्रफुल्लित’ कर दिया। आज यहां पर वेस्टसाइड, पैंटालून के सबसे बड़े शोरूम आए। अपोलो, ब्ल्यू स्टार, जिनिया, हीरो, आईडीएफसी, एसबीआई जैसे कार्यालय खुले। आने वाले प्रोजेक्ट में ‘ताज’ का दीदार होगा जो विकास का नया ‘गेटवे’ खोलेगा। जुडियो, शॉपर स्टाप सहित अन्य तमाम बड़े ब्रांड एक जगह नजर आएंगे।

1,000 करोड़ अब तक लगे

बेकार पड़ी जगह को आकार देने और विकसित करने में अब तक 1000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। हजारों के लिए रोजगार का मार्ग खुल चुका है। आने वाले दिनों में कारोबार भी बढ़ेगा और रोजगार भी। देशमुख की मानें तो यह केवल शुरुआत है। इसके पीछे नेताओं और अधिकारियों की जबरदस्त मेहनत है। एक नये नागपुर को गढ़ने की दिशा में बढ़ाया गया यह ‘पहला’ कदम है। जब संपूर्ण ‘स्ट्रीट’ बनकर तैयार होगा तो लोग निश्चित रूप से नेताओं की दूरदृष्टि को याद करेंगे।

छोटे दुकानदारों के लिए भी जगह

मनपा के अधिकारियों ने बताया कि प्लाट नंबर 19 में छोटे दुकानदारों के लिए पूरा का पूरा काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इस कॉम्प्लेक्स में 300 छोटे दुकानदारों के लिए दुकानें बन रही हैं। फल, सब्जी के साथ ही हर जरूरत का सामान यहां पर मिलेगा। इस प्रोजेक्ट का टेंडर भी जारी हो गया है और निर्माण कार्य जल्दी शुरू होने की संभावना है।

थिएटर सेंटर बनेगा आकर्षण

इसी ‘लंदन स्ट्रीट’ में एक बड़ा थिएटर सेंटर भी बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट में चार-चांद लगाने का काम करेगा। हाल ही में मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। मध्य भारत का मुख्य आकर्षण इसी स्ट्रीट में आने जा रहा है। इसमें भी करोड़ों रुपये का निवेश होगा।

225 कमरों का होगा ‘ताज’

जानकारी के अनुसार प्लाट नंबर 4 पर 48,000 वर्ग फुट जगह में ताज गेटवे आने जा रहा है। ताज की प्लानिंग 225 कमरों की है और इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। होटल इंडस्ट्रीज में एक बड़ा दौर होगा जो पूरे सेक्टर में नई जान फूंकने का काम ही करेगा।

174 फ्लैट की स्कीम, गर्ल्स हॉस्टल भी

बाजार के पास ही आवास की संकल्पा को साकार करने के लिए प्लॉट नंबर 5 में 174 फ्लैट की स्कीमी भी लाई जा रही है। प्लैट स्कीम के साथ ही दुकानें भी होंगी। जानकारों का कहना है कि इससे बाजार को भी समर्थन मिलेगा और लोगों को रहने के लिए बेहतर जगह। इसी प्रकार गर्ल्स हॉस्टल का भी प्रावधान किया गया है, ताकि बाजार के आसपास हर तरह की विविधता बनी रहे।

बिल्डर प्रफुल देशमुख ने कहा कि तमाम बातों की परवाह न करते हुए हम केवल शहर को कुछ बेहतर देने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें सफलता भी मिल रही है। जो कुछ है सभी के सामने है। अब तक 4 लाख वर्ग फुट का निर्माण हुआ है और लाखों वर्ग फुट का निर्माण होगा, जो शहर को उन्नत बनाएगा। बड़े ब्रांड आएंगे, तो शहर भी बड़ा बनेगा। सुरेश भट्ट, टाउन हाल प्रोजेक्ट भी मेरा ड्रीम था, लेकिन लंदन स्टीट प्रोजेक्ट कंपनी और शहर के लिए ‘जान’ बनेगा।

Nagpur london street is becoming hot destination for big brands

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jun 04, 2025 | 11:20 AM

Topics:  

  • Devendra Fadnavis
  • Maharashtra News
  • Nagpur News
  • Today Nagpur News
  • Transport Minister Nitin Gadkari

सम्बंधित ख़बरें

1

रामटेक APMC का कायाकल्प: कोल्ड स्टोरेज और नए गोदामों के साथ बनेगा हाई-टेक बाजार!

2

अकोला में नए साल पर हुए विवाद के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

3

कौन हैं सदानंद दाते जिन्हें मिली DGP की कुर्सी? आतंकी कसाब से जान पर खेल लिया था लोहा, जानिए सबकुछ

4

पुणे में सड़कों पर नहीं, जमीन के नीचे दौड़ेंगी गाड़ियां! CM फडणवीस ने तैयार किया मास्टरप्लान

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.