घरों में घुसा पानी (pic credit; social media)
Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) में बारिश के चलते झोपड़पट्टियों में जलभराव की समस्या उत्पन हो रही है। गोरेगांव पूर्व में नाले से सटे फ्लाईओवर सोसायटी स्लम बहुल इलाकों में जल भराव की समस्या बड़े पैमाने पर है, जो एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों को परेशानी हो रही है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते दिन हुए बारिश में नाला भर जाने के कारण स्थानीय रहिवासियों के घरों में पानी भर गया, जिसका गंदा पानी बारिश कम होने के बाद भी घरों से निकाल नहीं पाया है।
इस सोसायटी में लगभग 90 से ज्यादा झोपड़े है। और आकलन करे रहवासियों की तकरीब 450 से अधिक की आबादी है। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार वह हर साल जल भराव का समाना करते है। हर साल लोगों की गृहस्थी बिखरती है और साल भर मेहनत कर दोबारा अपनी गृहस्थी को बसाते हैं।
स्थानीय निवासी अमीना शेख का कहना है कि मेरे घर में पानी में भी भरा था, इस बरसात में भी घर में घुटने भर पानी हो गया था। हम कैसे-कैसे कर गृहस्थी बसाते हैं और मानसून में हमारी गृहस्थी बिखर जाती है। मनपा प्रशासन दिखावे के लिए नालों की सफाई करते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं।
स्थानीय रहिवासी नाज सैय्यद का कहना है कि 66 हमने कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों और मनपा प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया था। परंतु हमारी समस्या को अनदेखा कर दिया जाता है। हमें जल भराव की समस्या से निजात चाहिए। प्रशासन इस पर गंभीरता से ध्यान दे।