उद्धव ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चोर पार्टी करार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री पर हमला बोला है।। उन्होंने निकाय चुनावों में फर्जी वोटरों से सावधान रहते हुए घर-घर मतदाताओं केन जांच के आदेश शिवसैनिकों को दिए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एनाकोंडा की तरह अडाणी के मार्फत मुंबई सहित महाराष्ट्र की जमीनों को हड़पने की कोशिश चल रही है। हिंदू-मुस्लिम और जाति पाति के झगड़े लगाकर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है।
मुंबई के वलीं डोम में आयोजित निर्धार रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने पार्टी पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों में व्याप्त गड़बड़ी को उजागर करने का बड़ा आदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक कहावत है, जैसा राजा, वैसी प्रजा, लोकतंत्र में मतदाता सरकार को चुनते हैं, लेकिन अब वर्तमान स्थिति यह है कि सरकार वोटरों को चुन रही है।
सरकार तय कर रही है कि किसे वोट देना चाहिए और किसे नहीं। कीं काम हो रहे है, लेकसभा और विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उप-विभाग प्रमुखों, शाखा प्रमुखो को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। निकाय चुनावों की एक सूची में 1200 नाम है और कितने घर है? अगर हम चार-पांच लोगों का परिवार से तो 300 घर होगे। हम एक टीम लेकर 300 घरों को नियंत्रित कर सकते हैं। सूची लीजिए और जांच कीजिए कि हर घर में कितने लोग रहते हैं। आज से ही इसकी शुरुआत कीजिए।
उद्धव ने कहा कि चुनाव के दिन मतदाता सूची फोटोयुक्त मतदान एजेंट के हाथ में होनी चाहिए, केवल उन्हीं लोगों को मतदान एजेंट नियुक्त किया जाना चाहिए जो लोगों की चेहरे से पहचान कर सकें। अगर कोई फर्जी वोटर बोट देने आए, तो उसे वहीं रोक दी, यदि चुनाव आयोग नहीं सुन रहा है, तो फर्जी मतदाताओं को वोट मत देने दो।
ये भी पढ़ें :- Nashik में ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ का जाल, तीन बुजुर्गों से 7.18 करोड़ की ठगी
उद्धव ने अप्रत्यक्ष रूप से अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि एक एनाकोंडा जल्द ही रानीबाग चिड़िया घर में आएगा, जब हम पेंगुइन लाए हैं, तो लाखों पर्यटक वहां बढ़ गए हैं और मुझे इस पर गर्व है। एनाकोंडा एक सांप है, जो सब कुछ निगल जाता है। आज यहां आया और भूमि पूजन किया। यह मुंबई को निगलना चाहता है।