पीएम नरेंद्र मोदी (सौ. सोशल मीडिया )
PM Narendra Modi In Mumbai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जो शहर को वैश्विक क्रूज पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम है।
यह सुविधा इंदिरा डॉक पर स्थित है और मुंबई पोर्ट अथॉरिटी द्वारा विकसित की गई है। कुल 556 करोड़ की लागत से बनी यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकसित किया गया है। जिसमें जेएम बाजी एंड कंपनी और बॉलार्ड पियर पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की बड़ी भूमिका है।
यहां एक साथ पांच क्रूज जहाजों को समायोजित करने की क्षमता है और इसे प्रति वर्ष 10 लाख यात्रियों, यानी प्रतिदिन लगभग 10,000 यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटरों वाला यह टर्मिनल यात्रियों के लिए एक सुगम, कुशल और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। पार्किंग स्थल पर एक साथ 300 से अधिक वाहन पार्क किए जा सकते हैं। इससे भारत में क्रूज पर्यटन के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की उम्मीद है। क्रूज संचालन 21 अप्रैल, 2025 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू हो चुका है। पर पीएम शनिवार को उद्घाटन कर इसे पूरी तरह से सक्रिय करेंगे।
ये भी पढ़ें :- Ease Of Doing Business वॉर रूम से फडणवीस का प्लान — महाराष्ट्र बनेगा बेस्ट मॉडल