इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: दशहरे के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। दुकानदारों के अनुसार टेलीविजन (टीवी), एयर कंडीशनर (एसी) और फ्रिज की बिक्री सबसे अधिक हो रही है।
नवरात्र के पहले दिन से लागू हुई नई कर व्यवस्था के तहत कई वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। नतीजतन बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में हजारों रुपये तक की कमी आई है।
नवरात्र-दशहरा सीजन में बाजारों में खरीदी का माहौल चरम पर है। कपड़े, आभूषण और सजावटी सामानों के साथ इस बार ग्राहकों का झुकाव इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की ओर विशेष रूप से देखा जा रहा है। शहर के प्रमुख मॉल्स, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम्स और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मुंबई के एक खरीदार ने बताया कि त्योहार पर घर में नई चीजें लाना शुभ माना जाता है। जीएसटी कटौती से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं सस्ती होने के कारण हमने इस बार बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का फैसला किया विक्रेताओं ने भी खरीदी बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर छूट की घोषणा की है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 5 से 25 हजार रुपये तक कैशबैक, बाय-बैंक, डिस्काउंट, बैंक ऑफर, अतिरिक्त वारंटी और आसान ईएमआई योजनाएं दी जा रही हैं। इन ऑफर्स के चलते ग्राहक बड़ी संख्या में स्मार्ट टीवी और डबल डोर फिज खरीद रहे हैं। जीएसटी कटौती आकर्षक ऑफर्स के कारण बाजारों में खरीदी का सैलाब उमड़ पड़ा है।
ये भी पढ़ें :- उद्धव ठाकरे षड्यंत्रों के सरदार…एकनाथ शिंदे ने किया करारा पलटवार, बोले- परछाई भी छोड़ देगी साथ