ओशिवरा (सौजन्य-नवभारत)
मुंबई: इंसान जीवन में चाहे कितना भी बुरा काम कर लेकिन श्मशान के नाम से ही उसे डर लगता ही है। मनपा के अधिकारियों ने इस तथ्य को नकारते हुए बिना जांच किये ही श्मशान भूमि की जमीन को सुलभ शौचालय के निर्माण का टेंडर पास कर दिया।
जोगेश्वरी (पश्चिम) रिलीफ रोड स्थित ओशिवरा हिंदू श्मशान भूमि के पास करीब आधा एकड़ की जमीन पर छोटे बच्चों के शव को दफनाया जाता है। मनपा के/ पश्चिम वार्ड के हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस जमीन पर सुलभ शौचालय बनाने का आर्डर जारी कर दिया।
हिंदू बच्चों के शव दफनाने की जमीन पर सुलभ शौचालय बनाए जाने की खबर के बाद स्थानीय सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू कर दिया। ओशिवरा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने मनपा के/ पश्चिम वार्ड के हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मिलकर सुलभ शौचालय निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की।
स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि जिस जगह पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, उस जगह पर छोटे बच्चों को दफनाने की खुली जगह पहले से ही कम है। शौचालय के निर्माण के बाद छोटे बच्चों को दफनाने में बड़ी समस्या होगी। स्थानीय रहिवासियों ने कहा कि अगर मनपा श्मशान भूमि की जगह से सुलभ शौचालय को नहीं हटाती है तो मनपा के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- MVA में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 31 उम्मीदवार हुए फाइनल, चौधरी-फातर्पेकर की कटिंग?
हिंदू धर्म में मृत्यु के पश्चात शव का दाह संस्कार करने की परंपरा है, लेकिन छोटे बच्चों की मृत्यु होने के बाद उनके शव को दफनाया जाता है। ओशिवरा श्मशान भूमि में छोटे बच्चों के शव को दफनाने के लिए पहले से ही खुली जगह कम है।
बी.के.सिंह ने कहा, “जिस जगह पर सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसकी कोई उपयोगिता नहीं है। ओशिवरा हिंदू श्मशान भूमि में शौचालय, स्नानगृह बना हुआ है। नजदीक के कब्रिस्तान में भी शौचालय है। सामने कॉलेज है उसमें भी सारी व्यवस्था है। जिस जगह पर बनाया जा रहा है वहां कोई बस्ती भी नहीं है।”
नौशाद खान ने कहा, “हम सब मनपा के अधिकारी से मिलकर काम रोकने की मांग की थी फिलहाल काम रोक दिया गया है। यह धार्मिक आस्था का विषय है। श्मशान भूमि की जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा।”
एड. राज यादव ने कहा, “हिंदू श्मशान भूमि की जमीन पर सुलभ शौचालय बनाने का कोई औचित्य नहीं है। मनपा के अधिकारी स्थानीय लोगों के भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं। इस पवित्र जगह को अशुद्ध करने का काम मनपा के अधिकारी कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट का कर रहे विरोध, मुंबई में ‘वोट जिहाद’ की साजिश! भाजपा विधायक आशीष शेलार का MVA पर आरोप