HS ह्युसंग कंपनी नागपुर में करेगी निवेश।
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग और दक्षिण कोरिया की HS Hyosung Advanced Materials Corporation के बीच ₹1,740 करोड़ के निवेश को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में डॉ. पी. अन्बलगन, उद्योग विभाग के सचिव और सीआँग, HS Hyosung Advanced Materials Corporation के अध्यक्ष द्वारा किया गया।
कंपनी यह निवेश नागपुर के बुटीबोरी में एडवांस्ड मटेरियल्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कर रही है, जिससे 400 स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ह्युसंग कंपनी नागपुर के बुटीबोरी में एक नया अध्याय शुरू कर रही है। पुणे और छत्रपति संभाजीनगर के बाद, नागपुर में कंपनी के विस्तार को देखकर खुशी हो रही है। महाराष्ट्र में भविष्य में भी कई बड़े निवेश प्रोजेक्ट आते रहेंगे।”
यह समझौता ज्ञापन मुंबई के सह्याद्री राज्य अतिथिगृह में हुआ, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव अश्विनी भिड़े, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (MIDC) के CEO पी. वेलारासू, उद्योग विभाग के सहसचिव श्रीकांत पुलकुंडवार, ह्युसंग कंपनी के प्रबंध निदेशक सी. इयान ली, वरिष्ठ सलाहकार कैप्टन शिवाजी महाडकर, निदेशक मनोजित साह, और उप प्रबंधक नीरज हांडा उपस्थित थे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
ह्युसंग समूह एक दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो टेक्सटाइल, केमिकल्स, भारी उद्योग, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, और लॉजिस्टिक्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है। यह कंपनी कार्बन फाइबर, अरामिड फाइबर, टायर कॉर्ड, ऑटोमोटिव सीट बेल्ट यार्न, हाई-स्ट्रेंथ इंडस्ट्रियल यार्न और फैब्रिक्स के उत्पादन में अग्रणी है।
HS Hyosung Corporation India Pvt. Ltd. के हरियाणा, मुंबई, पुणे और चेन्नई में कार्यालय हैं। कंपनी का पुणे प्लांट 2015 से कार्यरत है, जहां 350 कर्मचारी कार्यरत हैं और इसकी वार्षिक टर्नओवर ₹845 करोड़ है। छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के औरिक-शेंद्रा प्लांट में 2018 से कंपनी का संचालन हो रहा है, जहां 500 कर्मचारी कार्यरत हैं और इसकी वार्षिक टर्नओवर ₹1,650 करोड़ है।