सांसद संजय राउत (File Photo)
Sanjay Raut Health Update: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की बुधवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के भांडुप स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने राजनीति से ब्रेक लिया था।
कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य का हवाला देते हुए संदजय राउत ने राजनीति से दूर रहने की बात कही थी। उन्होंने ने खुद ट्वीट कर अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी थी और समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा था, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया है और मुझे स्नेह दिया है, लेकिन अचानक मेरी तबीयत खराब हो गई है। इलाज जारी है, मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।”
डॉक्टरों की सलाह पर राउत को बाहर जाने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने को कहा गया है। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि डॉक्टर की सलाह के बाद अब उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों और भीड़ से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं शीघ्र ठीक हो जाऊंगा और नए साल में आप सबसे फिर मुलाकात करूंगा। आपका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा बना रहे।”
pic.twitter.com/5YKuWtahVM — Sanjay Raut (@rautsanjay61) October 31, 2025
यह भी पढ़ें- मुसलमान नहीं गाएगा वंदे मातरम…BJP बोली- पाकिस्तान चले जाओ, अबू आजमी के बयान पर सियासी बवाल!
शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राउत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राउत का इलाज मुंबई के फोर्टीज अस्पताल में चल रहा है, हालांकि उनकी बीमारी का सटीक कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में राउत हमेशा अपनी बेबाक और मुखर आवाज के लिए जाने जाते हैं। जेल से रिहाई के बाद भी उन्होंने लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है।