मुंबई: कोरोनो (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) थमने के बाद मुंबई (Mumbai) के स्टेशनों (Stations) पर चहल-पहल बढ़ गई है। दोनों वैक्सीन ले चुके सभी लोगों को लोकल ट्रेन (Local Train) में यात्रा की इजाजत दिए जाने के बाद पहले की तरह भीड़ हो रही है। दीपावली (Diwali) को लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मुंबई की ‘लाइफलाइन’ कही जाने वाली लोकल से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान आदि की जांच की जा सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस समय शत प्रतिशत मुंबई लोकल पटरी पर चल रही है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के अनुसार रेलवे में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे ले जाने पर पाबंदी है। इसे देखते हुए विभिन्न उपनगरीय स्टेशनों पर डॉग स्क्वाड और बीडीएस की तरफ से जांच की जा रही है।
इसी तरह पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर भी दीपावली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस समय 50 लाख से ज्यादा लोग रोजाना यात्रा कर रहे हैं। शर्तो के अनुसार सिंगल टिकट की परमिशन दिए जाने के बाद और भीड़ बढ़ी है। त्यौहार के मद्देनजर मध्य रेलवे के सीएसएमटी,भायखला, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, ठाणे, कल्याण जैसे बड़े और भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वेस्टर्न रेलवे के भी प्रमुख उपनगरीय स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी जांच अभियान चला रही है। लोकल ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है।