आरवीजी होस्टल्स, मुंबई के छात्र फिर चमके, सीए फाइनल परीक्षा में लहराया परचम
Mumbai News: सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम कल 3 नवंबर को घोषित किए गए और एक बार फिर, आरवीजी एजुकेशनल फाउंडेशन के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम देकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। इस बार आरवीजी के कुल 73 छात्रों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पदवी सफलतापूर्वक प्राप्त की है। इनमें से तीन छात्रों ने अखिल भारतीय रैंक – 43, 44 और 49 – हासिल की है।
उत्कृष्टता की अपनी विरासत को जारी रखते हुए, आरवीजी ने 60% से अधिक का उल्लेखनीय उत्तीर्ण प्रतिशत बनाए रखा है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है, जिससे देश में महत्वाकांक्षी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित छात्रावासों और शिक्षण केंद्रों में से एक के रूप में इसकी स्थिति की पुष्टि होती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा में आरवीजी एज्युकेशनल फाऊंडेशन का परचम लहराने वाले इन होनहार छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए आरवीजी फाऊंडेशन के अध्यक्ष सीए सुनील गोयल ने कहा कि आरवीजी फाऊंडेशन देश सेवा की भावनाओं से ओत-प्रोत हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए सितंबर 2025 परीक्षा के तीनों स्तरों फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट के साथ ही आईसीएआई ने देशभर के टॉपर्स की सूची भी जारी की है. इस बार देश के अलग-अलग शहरों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किए हैं. जो अभ्यर्थी सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
सीए फाइनल परीक्षा में दोनों ग्रुपों में शामिल अभ्यर्थियों का कुल पास प्रतिशत 16.23% रहा. ग्रुप I में 24.66% और ग्रुप II में 25.26% छात्र पास हुए. दोनों ग्रुपों में शामिल 16,800 परीक्षार्थियों में से 2,727 सफल हुए, जिससे इस सत्र में 11,466 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने. इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रुप I की पास दर 9.43%, ग्रुप II की 27.14% और दोनों ग्रुपों की कुल पास दर 10.06% रही.
यह भी पढ़ें- LLB में लड़कियों का दबदबा, महाराष्ट्र में 3 साल में बढ़ी 1,124 सीटें, नागपुर में सर्वाधिक एंट्री
वहीं, फाउंडेशन परीक्षा में 98,827 में से 14,609 उम्मीदवार सफल हुए. कुल पास प्रतिशत 14.78% रहा. इनमें 15.74% पुरुष और 13.76% महिला उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की. परीक्षा देशभर के 544 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.