रोहित पवार (Image- Social Media)
Mumbai News: राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के विधायक रोहित पवार ने राज्य के सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल के दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोहित ने अपने एक्स हैंडल पर साझा पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि मंत्री पाटिल के दामाद ने शिक्षक रमाकांत तांडले के नाम पर ऋण लिया था लेकिन अब उन्होंने वह ऋण चुकाने से इनकार कर दिया है, इसलिए सेवानिवृत्त शिक्षक पर आत्महत्या करने की नौबत आ गई है.
पीड़ित शिक्षक आज मौत से जूझ रहे हैं. जबकि पुलिस इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रही है. इसी के साथ रोहित ने सवाल उठाया है कि क्या पुलिस का यह कृत्य ‘सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय’ के आदर्श वाक्य के अनुरूप है?
विधायक रोहित पवार ने अपनी पोस्ट के साथ आत्महत्या का प्रयास करने वाले शिक्षक रमाकांत तांडले की बेटी पल्लवी का वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह सहकारिता मंत्री के दामाद पर गंभीर आरोप लगाती नजर आती है. वीडियो में पल्लवी कहती है, शिक्षक के रूप में काम करने के दौरान विधायक बाबासाहेब पाटिल ने मेरे पिता रमाकांत से चुनाव और अपनी बेटी की शादी से जुड़े सभी काम करवाए. जिसमें भोजन जुटाना भी शामिल था.
इसके अलावा, रिटायरमेंट से पहले बाबासाहेब पाटिल के दामाद अशोक पाटिल ने रमाकांत से लोन भी निकलवा लिया, लेकिन लोन का पैसा खुद लेने के बाद अशोक ने उसे चुकाया नहीं. उन्होंने कई बार चेक भी दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए. बाद में पैसा देने की बजाय अशोक पाटिल धमकाने लगे.
यह भी पढ़ें- ‘जमीन लपेटने’ में मस्त हैं पंकजा-धनंजय, सारंगी महाजन के आरोपों से मचा हड़कंप
रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सरकार को कम से कम एक बार यह घोषणा करनी चाहिए कि राज्य की पुलिस व्यवस्था का इस्तेमाल केवल सरकारी नेताओं की वसूली और विपक्ष को परेशान करने के लिए किया जाएगा. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की मांग की है.