मुंबई: मुंबई के दक्षिण मध्य लोकसभा शिवसेना सांसद राहुल शेवाले (MP Rahul Shewale) के घर चीता कैंप और चेंबूर कार्यालय के बाहर वाई कैटेगरी की सुरक्षा तैनात कर दी गई है। इसी तरह शिवसेना (Shiv Sena) के कुछ अन्य सांसदों (Shiv Sena MPs) के आवासों और कार्यालयों की भी सुरक्षा (Security) भी बढ़ाई गई है। ये वही बागी सांसद हैं जिन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर राहुल शेवाले को नेता के तौर पर मान्यता देने का आग्रह किया था।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना संसदीय दल में टूट के आसार दिख रहे हैं और एक गुट राहुल शेवाले के नेतृत्व में एक अलग समूह के तौर पर मान्यता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि शिवसेना के 12 बागी विधायकों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह सुरक्षा दिल्ली के साथ मुंबई में भी प्रदान की जाएगी। वाई श्रेणी में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें 2 पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात होता है। किसी तरह की अप्रिय घटना या सांसद के परिवार वालों पर हमला नहीं हो, इसके लिए मुंबई पुलिस द्वारा भी सभी शिवसेना के सांसदों के घर-दफ्तर के बाहर एक वाहन और कुछ पुलिसकर्मी तैनात किया गया है और पुलिस उप-निरीक्षक इस सुरक्षा घेरे के प्रभारी होंगे।