Representative Photo
विरार: विरार पश्चिम (Virar West) इलाके में एक रेलवे कर्मचारी (Railway Employee) द्वारा सिर पर गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का नाम नीतीश चौरसिया (38) वर्ष है। मृतक अंधेरी रेलवे स्टेशन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जे.जे. अस्पताल (JJ Hospital) भेज दिया। उक्त मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश चौरसिया नामक 38 वर्षीय अंधेरी में रेलवे में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह अपने परिवार के साथ विरार पश्चिम स्थित राम निवासी नामक बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर रहता था।
शनिवार की रात साढ़े 11 बजे के आसपास उसने अचानक अपने सिर में गोली मार ली। घटना की जानकारी लगते ही उस इलाके में हड़कंप मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नीतीश ने आत्महत्या क्यों की, इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।