भायंदर: भायंदर रेलवे स्टेशन (Bhayandar Railway Station) पर कुछ टिकट खिड़कियां (Ticket Windows) आधे समय बंद रखी जा रहीं है। टिकट के लिए कतार लंबी होने से यात्रियों (Passengers) के लिए नई मुसीबत पैदा हो गई है। रेलवे की ओर से बताया गया कि स्टॉफ की कमी से यह समस्या खड़ी हुई है।
पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश अग्रवाल (Former Corporator Omprakash Agarwal, Balaji Nagar) ने बताया कि पश्चिम में बालाजी नगर का टिकट घर बंद रखा जा रहा है। यहां जनरल और आरक्षित दोनों तरह के टिकट की खिड़कियां हैं। टिकट घर में ताला लगने के बाद यात्रियों को नई मुसीबत खड़ी हो जाती है और उन्हें पश्चिम में एसटी स्टैंड या पूर्व में स्थित टिकट घरों में टिकट के लिए जाना पड़ता है। वहां पहुंचने और कतार में खड़े-खड़े आधे से एक घंटा का समय जाया चला जाता है। इसकी शिकायत उन्होंने क्षेत्रीय सांसद राजन विचारे से की है। उन्होंने समस्या को हल करने का वादा दिया है।
भायंदर स्टेशन के चीफ टिकट बुकिंग सुपरवाइजर कौशिक पटेल ने बताया कि यहां का सात से आठ बुकिंग स्टॉफ प्रमोशन पाकर तबादले पर चले गए हैं। उनकी जगह अभी दूसरे कर्मी नहीं आए हैं। इसलिए एक महीने से अलग-अलग टिकट घर की तीन से चार टिकट खड़कियां आधे समय बंद रखनी पड़ रहीं हैं। बालाजी नगर की दो में से एक खिड़की आधे समय खुली रहती हैं।