मंत्री आशीष शेलार (pic credit; social media)
Mumbai News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ‘माई होम इंडिया’ संस्था की ओर से दिया जानेवाला 15वां “वन इंडिया अवॉर्ड 2025” इस साल त्रिपुरा राज्य के जनजातीय क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता मदन हरी मलसम को प्रदान किया. स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर हाल में संपन्न हुए भव्य समारंभ में तेलंगाना के राज्यपाल महामहिम जिष्णु देव वर्मा भी उपस्थित रहे. इस मौके पर राज्य के सांस्कृतिक मामलों और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर शब्द बाण चलाए.
उन्होंने कोवीड काल में सत्तारूढ़ रही पूर्ववर्ती महायुति सरकार और उसके मुखिया उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “एक भारत, एक कर, एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड, एक चुनाव” का नारा दे रहे हैं, तब कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए “मेरा परिवार, मेरी ज़िम्मेदारी” का राग अलाप रहे थे. शेलार ने आगे कहा कि उनका वह नारा देश के लिए खतरनाक था.
पूर्वोत्तर भारत में सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल और शैक्षिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दिया जानेवाले पुरस्कार के वितरण के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने भाषण में कहा कि पहले पूर्वांचल, नागालैंड, अरुणाचल और असम जैसे पूर्वोत्तर के राज्य पूरी तरह उपेक्षित थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद, पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के लिए पाँच लाख करोड़ रुपए का कोष उपलब्ध कराया है और अब रेलवे, विमान जैसी सभी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड मामले में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस के साथ सांसद का भी आया नाम, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज वहां की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है, लेकिन अब वह पूरा क्षेत्र राष्ट्रवाद की भावना से जुड़ गया है. हमें इस क्षेत्र से मुंबई, पुणे और बंगलुरु जैसे शहरों में शिक्षा के लिए आने वाले छात्रों के साथ भी अपना संपर्क बढ़ाना चाहिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से यह भी अपील की कि वे एक-दूसरे के साथ भाईचारे का व्यवहार करें और सद्भाव और मैत्री का विकास करें.